उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में बुधवार को इंद्रदेव जमकर मेहरबान हुए. दोपहर बाद शुरू हुई बारिश ने जहां उदयपुर के बाशिंदों को तेज गर्मी और उमस से निजात दिलाई तो वहीं उदयपुर के तापमान में भी बुधवार को हुई बारिश के बाद 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली. जिससे उदयपुर का मौसम खुशनुमा हो गया है.
लेक सिटी में मौसम परिवर्तन का दौर लगातार जारी है. बुधवार को उदयपुर में जहां सुबह सूर्य देव के तल्ख मिजाज ने शहर वासियों को उमस और गर्मी से परेशान कर दिया. उदयपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है. भारतीय मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों की अनुसार अगले कुछ दिनों तक उदयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिलेगा और तेज आंधी के साथ-साथ बारिश होने की भी संभावना बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें: विश्वेंद्र सिंह और सचिन पायलट को बर्खास्त करने के बाद जाट और गुर्जर इलाकों में तनाव की आशंका
वहीं बुधवार को हुई बारिश के बाद एक बार फिर उदयपुर की शान कही जाने वाली झीलों में पानी की आवक भी शुरू हो गई है. बुधवार को उदयपुर के कैचमेंट इलाकों में भी जमकर इंद्रदेव मेहरबान हुए. जिसके बाद सीसारमा नदी से पिछोला झील और मदार नहर से फतेह सागर में पानी की आवक शुरू हो गई है.
उदयपुर में जहां मौसम ने करवटें बदली है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तख दे दी है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी हद तक निजात मिल गई है.