उदयपुर. कोटड़ा थाने में तैनात थानेदार धनपत सिंह का प्री-वेडिंग शूट इन दिनों चर्चा में है. दोनों युगल का वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि थानेदार धनपत सिंह की रियल लाइफ में भूचाल आ गया है. थानेदार ने करीब दो-ढाई महीने पहले अपनी होने वाली पत्नी के साथ प्री वेडिंग शूट करवाया था. जिसमें वो रिश्वत लेते दिखाई दे रहे है.
पढ़ें- अपनी ही फांस में फंसा प्री-वेडिंग शूट करने वाला थानेदार, अब IG लॉ एंड ऑर्डर ने जारी किए ये आदेश
वीडियो में थानेदार को थमाई 500 रुपए की रिश्वत
इसमें थानेदार की पहली मुलाकात ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के दौरान उनकी होने वाली पत्नी से होती है. जब थानेदार कांस्टेबल के साथ खड़े होकर वाहन चालकों को रोकते हैं तभी उनकी होने वाली पत्नी बिना हैलमेट लगाए स्कूटी चलाकर आ रही होती है. उसे कांस्टेबल रोकता है और चालान भरने के लिए पास में खड़े थानेदार से बात करने को कहता है. इस दौरान वीडियो में लड़की थानेदार की जेब में 500 का नोट बहुत ही रोमांटिक अंदाज में रखती है.
थानेदार की रियल लाइफ में आया भूचाल
इसके बाद वीडियो में रियल लाइफ के थानेदार 500 रुपये के रिश्वत की नोट को बड़े ही फिल्मी अंदाज में चूमते है. रील लाइफ के इस सीन के बाद थानेदार की रियल लाइफ में बवाल बनता दिख रहा है. इस मामले में जयपुर में तैनात आईजी लॉ एंड ऑर्डर डॉक्टर हवा सिंह घुमरिया ने राज्य के सभी एसपी और पुलिस उपायुक्त को आदेश जारी कर इस प्री-वेडिंग शूट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, साथ ही कहा कि पुलिस विभाग के ही नवनियुक्त पुलिसकर्मी द्वारा ऐसा वीडियो बनवाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे पुलिस महकमे की छवि धूमिल होती है.
पढ़ें- मांसाहारी शेर हुआ 'शाकाहारी', वीडियो वायरल
कोटड़ा थानाधिकारी पर विभागीय जांच करने का निर्णय
ऐसे में आदेश दिया जाता है कि पुलिस वर्दी के कोड ऑफ कंडक्ट को ध्यान में रखते हुए भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकार के प्री वेडिंग शूट में पुलिस वर्दी का उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर कानूनी कार्रवाई की जाए. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद उदयपुर एसपी कैलाश विश्नोई ने भी इस पर संज्ञान लेते हुए कोटड़ा थानाधिकारी धनपत सिंह पर विभागीय जांच करने का निर्णय लिया है. जिससे भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मी इस तरह की बात वापस दोहराई ना जा सकें इसके अलावा पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किये गए आदेश को लेकर भी एसपी ने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया है कि पुलिस की वर्दी का उपयोग सिर्फ गरिमामय जगहों पर ही इस्तेमाल करें.