उदयपुर. भारत के सीएजी राजीव महर्षि सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचे. महर्षि ने इस दौरान राजस्थान के के आला अधिकारियों से ऑडिट रिपोर्ट ली. इसके बाद भगवान श्रीनाथजी के दर्शन के लिए नाथद्वारा के लिए रवाना हो गए.
महर्षि दो दिन तक उदयपुर और राजसमंद दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे वैष्णव संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथ जी के भी दर्शन करेंगे. सोमवार को राजीव महर्षि ने उदयपुर में ऑडिट से जुडे अधिकारियों की महत्वपुर्ण बैठक ली. बैठक में प्रदेशस्तरीय अधिकारी शामिल हुए तो वहीं ऑडिट से जुडे़ मामलों पर रिव्यू किया गया.
यह भी पढ़ें- विधानसभा में गूंजा नर्सिंग छात्रा मौत का मामला, आईजी और संभागीय आयुक्त नागौर के लिए रवाना
बैठक के एजेंडे और इसमें शामिल होने वाले डेलीगेशन की अधिकृत जानकारी साझा नहीं की गई हैं लेकिन यह माना जा रहा है कि सीएजी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई महत्वपुर्ण दिशा निर्देश दिये जाएंगे.
आपको बता दें कि राजीव महेश्वरी राजस्थान के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं. ऐसे में महर्षि का राजस्थान से विशेष लगाव है. तो वहीं भगवान श्री नाथ के दर्शन करने के लिए पहले भी राजीव महर्षि अक्सर उदयपुर और नाथद्वारा आते रहे हैं.