ETV Bharat / city

उदयपुर से गुजरेगी बुलेट ट्रेन...657 किलोमीटर का होगा ट्रैक - Bullet train track in Udaipur

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन (Bullet train) उदयपुर सहित राजस्थान के सात जिलों से गुजरेगी. इस संबंध में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपार्रेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने गुरुवार को प्रजेंटेशन दिया.

Bullet train, Udaipur news
उदयपुर से गुजरेगी बुलेट ट्रेन
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 8:28 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 9:22 AM IST

उदयपुर. पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी परियोजनाओं में से एक बुलेट ट्रेन की राह उदयपुर (Bullet train track in Udaipur) से होकर गुजरेगी. दिल्ली से अहमदाबाद (Delhi Ahmedabad bullet train) के बीच 350 किलोमीट प्रति घंटा की रफ्तार से चलने को लेकर प्रस्तावित बुलेट ट्रेन का 657 किलोमीटर का ट्रैक राजस्थान से गुजरेगा.

इस संबंध में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपार्रेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के समक्ष प्रजेंटेशन दिया और प्रोजेक्ट पर चर्चा की. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपार्रेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अनुप अग्रवाल और सर्वे मैनेजर राजीव दत्त ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के कुल 875 किलोमीटर लंबे ट्रैक का 75 प्रतिशत हिस्सा (अर्थात 657 किलोमीटर) ट्रैक राजस्थान में होगा.

यह भी पढ़ें. जिस सड़क पर ऊंट गाड़ी या ट्रैक्टर दौड़ते थे वहां अब सेना के फाइटर प्लेन उतरेंगेः राजनाथ सिंह

यह ट्रैक राजस्थान के 7 जिलों अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर जिले से गुजरेगा. इसमें उदयपुर जिले का ट्रैक 657 किलोमीटर का रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए हेलीकॉप्टर से ट्रैक का सर्वे किया जाएगा. इस सर्वे के आधार पर विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

राज्य में 9 स्टेशन बनेंगे

प्रजेंटेशन के दौरान राइट्स के डीजीएम पी.के.राव ने बताया कि राजस्थान में 657 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर कुल 9 स्टेशन बनाए जाने प्रस्तावित है. इसके तहत बहरोड़, शाहजहांपुर, जयपुर, अजमेर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर में स्टेशन बनेंगे. इस ट्रेन से दिल्ली से अहमदाबाद का सफर 3 घंटे में तय हो सकेगा.

एलीवेटेड ट्रैक बनेगा, 8 टनल बनेंगी

कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के संचालन में सुरक्षा संबंधित और तकनीकी कारणों से ट्रैक एलीवेटेड बनाए जाएंगे. उदयपुर जिले में 1 किलोमीटर से कम दूरी की 8 टनल भी बनाई जाएंगीं. इस मायने में जमीन अधिग्रहण का मामला कम से कम रहेगा. उन्होंने बताया कि जल्द डीपीआर बनेगी.

उदयपुर. पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी परियोजनाओं में से एक बुलेट ट्रेन की राह उदयपुर (Bullet train track in Udaipur) से होकर गुजरेगी. दिल्ली से अहमदाबाद (Delhi Ahmedabad bullet train) के बीच 350 किलोमीट प्रति घंटा की रफ्तार से चलने को लेकर प्रस्तावित बुलेट ट्रेन का 657 किलोमीटर का ट्रैक राजस्थान से गुजरेगा.

इस संबंध में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपार्रेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के समक्ष प्रजेंटेशन दिया और प्रोजेक्ट पर चर्चा की. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपार्रेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अनुप अग्रवाल और सर्वे मैनेजर राजीव दत्त ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के कुल 875 किलोमीटर लंबे ट्रैक का 75 प्रतिशत हिस्सा (अर्थात 657 किलोमीटर) ट्रैक राजस्थान में होगा.

यह भी पढ़ें. जिस सड़क पर ऊंट गाड़ी या ट्रैक्टर दौड़ते थे वहां अब सेना के फाइटर प्लेन उतरेंगेः राजनाथ सिंह

यह ट्रैक राजस्थान के 7 जिलों अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर जिले से गुजरेगा. इसमें उदयपुर जिले का ट्रैक 657 किलोमीटर का रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए हेलीकॉप्टर से ट्रैक का सर्वे किया जाएगा. इस सर्वे के आधार पर विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

राज्य में 9 स्टेशन बनेंगे

प्रजेंटेशन के दौरान राइट्स के डीजीएम पी.के.राव ने बताया कि राजस्थान में 657 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर कुल 9 स्टेशन बनाए जाने प्रस्तावित है. इसके तहत बहरोड़, शाहजहांपुर, जयपुर, अजमेर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर में स्टेशन बनेंगे. इस ट्रेन से दिल्ली से अहमदाबाद का सफर 3 घंटे में तय हो सकेगा.

एलीवेटेड ट्रैक बनेगा, 8 टनल बनेंगी

कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के संचालन में सुरक्षा संबंधित और तकनीकी कारणों से ट्रैक एलीवेटेड बनाए जाएंगे. उदयपुर जिले में 1 किलोमीटर से कम दूरी की 8 टनल भी बनाई जाएंगीं. इस मायने में जमीन अधिग्रहण का मामला कम से कम रहेगा. उन्होंने बताया कि जल्द डीपीआर बनेगी.

Last Updated : Sep 10, 2021, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.