उदयपुर. जिले में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में शुक्रवार को एक अनूठी पहल की गई. भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से केंद्र सरकार को इस कानून को देशभर में लागू रखने की मांग को लेकर 50 फीट की चिट्ठी भेजी गई. इस दौरान दिल्ली के शहीन बाग में गोलीकांड को लेकर भाजपा नेताओं ने अपनी बात रखी.
बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से मोदी सरकार को नागरिकता संशोधन कानून को देशभर में लागू करने के लिए एक चिट्ठी भेजी है. इस चिट्ठी की लंबाई लगभग 50 फीट थी, जिस पर उदयपुर की जनता की ओर से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हस्ताक्षर करवाए जा रहे थे.
पढ़ें-CAA-NRC के खिलाफ जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू...नाम दिया 'शाहीन बाग-जयपुर'
यह आयोजन उदयपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाजपा मंडल की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें बीजेपी उदयपुर शहर के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला ऐतिहासिक फैसला है. सीएए जन जागरण अभियान के उदयपुर शहर संयोजक जिनेंद्र शास्त्री ने कहा कि देश भर में सीएए को लागू होना अब जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश में जो जिस तरह समझे उसे उसी भाषा में समझाना चाहिए.