उदयपुर. गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बुधवार को उदयपुर में भाजपा ने विरोध दर्ज करवाया. जिले में कांग्रेस सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में पंचायत समिति गिर्वा के तीन मंडल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे.
पढ़ें: सदन में मंत्री गप्पे मारते हैं...फिर शून्यकाल का क्या औचित्य हैः राजेंद्र राठौड़
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए लेकिन धरातल पर एक भी वादा नहीं उतरा है. आम लोग परेशान हैं बिजली के दाम लगातार प्रदेश में बढ़ रहे हैं. बेरोजगार युवाओं को भत्ता नहीं मिल रहा है. टकत सिंह ने बताया कि कांग्रेस सत्ता में आने से पहले जनता के सामने जो वादे किए उन वादों पर अब ध्यान नहीं दे रही. साथ ही इन नीतियों के कारण जनता को परेशानी से जूझना पड़ रहा है. प्रदेश की गहलोत सरकार को अपने वादों को याद करना चाहिए और उन्हें पूरा करने का काम करना चाहिए नहीं भाजपा लगातार प्रदर्शन करेगी.
'लेटर बम' के बाद BJP में फिर बवाल
विधायक दल की बैठक में एक बार फिर सदन में प्रस्ताव पर भाजपा विधायकों को समुचित अवसर नहीं दिए जाने का मामला उठा. इस बार यह मामला उठाने वाले 'लेटर बम' में शामिल 20 विधायक नहीं, बल्कि वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी रहे. बैठक में देवनानी ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के समक्ष ना केवल अपनी नाराजगी जताई, बल्कि राजेंद्र राठौड़ का नाम लेकर एक ही व्यक्ति को अधिक मौका दिए जाने की बात भी कह डाली.