उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल हत्या के बाद आज भाजपा सड़क पर थी. शहर भाजपा की ओर से हत्या के विरोध में सूरजपोल चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता चौराहे के चारों और मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताते दिखे (BJP Protest Against Udaipur Murder Case). भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस घटना के हत्यारों को फांसी देने की मांग की. भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ता भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जाहिर किया.
सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया. भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस घटना को लेकर लोग बेहद नाराज हैं. कन्हैयालाल के हत्यारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. श्रीमाली ने कहा कि इस अपराध से जुड़े कुछ लोग अभी भी भूमिगत हैं ऐसे लोगों के खिलाफ भी छानबीन करा कर कड़ी कार्रवाई की जाए.
पढ़ें- Vasundhara in Udaipur : कन्हैयालाल के घर पहुंचीं राजे, गहलोत सरकार पर बोला तीखा हमला
भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा भी बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई. अलग-अलग विरोध की तख्तियां लेकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की . जिला महामंत्री किरण जैन ने कहा जब तक कन्हैया के हमलावरों को फांसी की सजा नहीं दी जाती तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. जैन ने सीएम की मंशा पर शंका जाहिर की और कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी किसी अन्य व्यक्ति को दे देनी चाहिए.
अलवर का मुंडावर बंद रहाः उदयपुर की घटना के विरोध में अलवर का मुंडावर गुरुवार को बंद रहा. इस दौरान व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद करके समर्थन दिया. व्यापारियों ने आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया. इस मौके पर मुंडावर के विधायक मनजीत चौधरी भी मौजूद रहे. बड़ी संख्या में व्यापारी कस्बे के चौक पर जमा हुए. इस दौरान अनाज मंडी, सब्जी मंडी, राशन व्यापारी, कपड़ा व्यापारी, हार्डवेयर व्यापारी सहित सभी बाजार में दुकानें बंद रही. व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यापारियों ने कहा कि प्रदेश के हालात खराब हो रहे हैं. क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. इससे व्यापारी डरा हुआ है व दहशत के माहौल में जी रहा है.
सुभाष मील कन्हैयालाल के आवास पर पहुंचकर दी श्रद्धांजलिः कांग्रेस नेता सुभाष मील खंडेला ने उदयपुर में कन्हैयालाल के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कन्हैयालाल के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. मील ने पीड़ित परिवार को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी. मील ने कहा कि इस घटना के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए.
आप ने लगाए आरोपः हनुमानगढ़ में आप पार्टी बीकानेर संभाग के कोर्डिनेटर शंकर सोनी ने पत्रकार वार्ता के दौरान राज्य व केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भी कन्हैया लाल को पूर्व में मिली धमकिओं को गंभीरता से नही लिया. जिसका नतीजा ये रहा कि ऐसी वारदात हो गई.