उदयपुर. इस बार की दिवाली देशवासियों के लिए खास होगी. यह दावा किया है उदयपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अर्जुन लाल मीणा ने. मीडिया से बातचीत में मीणा ने कहा कि इस बार एक नहीं बल्कि 2 दिवाली मनेगी, क्योंकि दिवाली पर अयोध्या में राम मंदिर बनने की शुरुआत हो जाएगी.
सांसद अर्जुन लाल मीणा यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने यह तक कह डाला कि हर एक देशवासियों की इच्छा है कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द से जल्द बने. जिस तरह से अनुच्छेद 370 और 35a को हटाया गया उसी तरह अब अयोध्या में राम मंदिर भी बनाया जाएगा.
पढ़ें : स्पेशल स्टोरी: राणा सांगा और बाबर के बीच खानवा में हुआ था ऐतिहासिक युद्ध
बता दें कि इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी के नेता कई बार राम मंदिर बनाने के पक्ष में अपने बयान दे चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी नेता ने राम मंदिर बनने की तारीख का एलान नहीं किया था. अब उदयपुर के भाजपा सांसद अर्जुन लाल मीणा ने मोदी सरकार की गुप्त तिथि को सबके सामने रख दिया है. ऐसे में अब देखना होगा कि भाजपा और अन्य पार्टी के नेता मीणा के इस एलान पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.