उदयपुर. जिले में कोरोना संक्रमित अब तक 4 मरीज मिल चुके हैं. ऐसे में शासन प्रशासन की ओर से पूरे शहर को संक्रमण मुक्त बनाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में व्हीकल सैनिटाइज सिस्टम तैयार किया गया. इस सिस्टम से अस्पताल में आने-जाने वाले वाहन पूरी तरह सैनिटाइज हो रहे हैं.
वैसे तो यह सिस्टम वाहनों को सैनिटाइज करने के लिए तैयार किया गया था. लेकिन आम लोग भी इस सिस्टम में अपने आप को सैनिटाइज करते दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर नगर निगम की ओर से शहर में 3 स्थानों पर यह व्हीकल सैनिटाइज सिस्टम लगाया गया है.
पढ़ें: कोटा में Corona का पहला केस आया सामने, मौत के बाद आई Positive Report
राजस्थान और पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश लागू हैं. ऐसे में फिलहाल अति आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्ति ही अपने घर से बाहर जा रहा है. ऐसे में उन्हें भी सुरक्षित करने के लिए उदयपुर नगर निगम की ओर से शहर में इस तरह के सैनिटाइज सिस्टम तैयार किए जा रहे हैं.