ETV Bharat / city

उदयपुर में बैल को पानी पिलाने गई काकी भतीजी की डूबने से मौत - Rajasthan Hindi News

उदयपुर में बैल को पानी पिलाने गई काकी-भतीजी की तालाब में डूबने से मौत हो (Aunt and Niece Drowned in Udaipur) गई. दोनों के शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है.

Aunt and Niece Drowned in Udaipur
उदयपुर में तालाब में डूबी काकी भतीजी
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 6:55 PM IST

उदयपुर. जिले की गिंगला थाना क्षेत्र में गुरुवार को तालाब में डूबने से काकी और भतीजी की मौत हो गई. दोनों बैल को पानी (Aunt and Niece Drowned in Udaipur) पिलाने के लिए तालाब पर गई थी. इस दौरान ये हादसा हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गिंगला थाना के कॉन्स्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार को थाना इलाके के तालाब पर काकी व भतीजी बैल को पानी पिलाने के लिए गई (Two drowned in Pond in Udaipur) थी. बैल की गले में लटकी रस्सी भतीजी सोनिया (14) के हाथ में थी. जैसे ही बैल तालाब में नीचे पानी पीने के लिए उतरा, उसने अचानक रस्सी खींच ली. ऐसे में सोनिया भी तालाब में गिर गई. भतीजी को तालाब डूबता देख बचाने दौड़े काकी देवी भी पानी में कूद गई. पानी गहरा होने के चलते दोनों डूब गए. स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उदयपुर. जिले की गिंगला थाना क्षेत्र में गुरुवार को तालाब में डूबने से काकी और भतीजी की मौत हो गई. दोनों बैल को पानी (Aunt and Niece Drowned in Udaipur) पिलाने के लिए तालाब पर गई थी. इस दौरान ये हादसा हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गिंगला थाना के कॉन्स्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार को थाना इलाके के तालाब पर काकी व भतीजी बैल को पानी पिलाने के लिए गई (Two drowned in Pond in Udaipur) थी. बैल की गले में लटकी रस्सी भतीजी सोनिया (14) के हाथ में थी. जैसे ही बैल तालाब में नीचे पानी पीने के लिए उतरा, उसने अचानक रस्सी खींच ली. ऐसे में सोनिया भी तालाब में गिर गई. भतीजी को तालाब डूबता देख बचाने दौड़े काकी देवी भी पानी में कूद गई. पानी गहरा होने के चलते दोनों डूब गए. स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें. उदयपुर के मानसी वाकल बांध में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.