उदयपुर. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली करारी शिकस्त के बाद एक बार फिर पार्टी ने आत्ममंथन के साथ चिंतन के लिए महाराणा प्रताप की कर्मभूमि को चुना है. राजस्थान के उदयपुर में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस चिंतन शिविर में पार्टी के करीब 400 से ज्यादा वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, जिनमें कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा सभी कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य, सभी संसद सदस्य, सभी प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख, सभी कांग्रेस विधायक शामिल होंगे. साथ ही पार्टी के नेता, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई जैसे सभी फ्रंट संगठनों के प्रमुख और सभी विभागों के प्रमुख भी चिंतन शिविर में भाग लेंगे.
मुख्यमंत्री खुद बैठक की तैयारियों का ले रहे जायजा : राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने 9 साल बाद (Nav Sankalp Shivir in Udaipur) एक बार फिर से चिंतन शिविर के लिए राजस्थान की भूमि को ही चुना है. ऐसे में सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के सदस्य चिंतन शिविर को भव्य और दिव्य बनाने के लिए लगातार कार्यों का फीडबैक ले रहे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने पिछले 2 दिन उदयपुर प्रवास में रहकर, चिंतन शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया. वहीं, आगामी 11 मई को अशोक गहलोत का उदयपुर दौरा फिर से प्रस्तावित है.
उदयपुर के करीब 6 से 7 होटलों में रूम बुक : कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर (Arrangements for Chintan Shivir in Udaipur) में देशभर के करीब 400 से ज्यादा नेता शामिल होंगे. ऐसे में शहर के होटल और रिसॉर्ट में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है. जिनमें अनंता रिसोर्ट, ताज अरावली रिसोर्ट, लेक पैलेस, फतेह प्रकाश, लीला पैलेस, उदयविलास, शिव निवास, रफाल होटलों में रूम बुक कराने का काम ऑफ रिकॉर्ड जारी है.
पढ़ें-'चिंतन' के बाद राजस्थान कांग्रेस में बड़ा बदलाव संभव, यहां समझिए मिशन 2023 का Micromanagement
कांग्रेस नेताओं के लिए मनपसंद भोजन का इंतजाम : कांग्रेस के नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार देशभर से आने वाले नेताओं के लिए चिंतन बैठक में भोजन के अलग-अलग व्यंजनों को परोसा जाएगा. जिसमें देसी-विदेशी व्यंजनों सहित राजस्थानी और मेवाड़ी भोजन शामिल होंगे. ऐसे में इस चिंतन शिविर में भोजन के लिए उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम क्षेत्र के व्यंजन तैयार किए जाएंगे. इतना ही नहीं कांग्रेस के नेता ने बताया कि जायके का स्वाद बढ़ाने के लिए रसोई में विदेशी तड़का भी लगेगा. जिसके लिए बाहर से शेफ भी बुलाए जा सकते हैं.
वहीं, कांग्रेस के मेहमानों के लिए थाली में राजस्थानी व्यंजन और अलग-अलग व्यंजनों की तैयारियां की जा रही हैं. जिससे हर क्षेत्र के हर नेता को देश भर के स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिल सकेगा. इस दौरान नेता राजस्थानी और मेवाड़ी भोजन के स्वाद का जायका भी उठा सकेंगे. जिसमें राजस्थानी भुजिया, केर सांगरी की सब्जी, दाल बाटी चूरमा, बीकानेरी रसगुल्ला और अन्य राज्यों की मिठाइयां भी नेताओं के लिए मंगवाई जाएगी. इसके साथ ही बाहर से आने वाले नेताओं को उनके मनपसंद भोजन का आनंद दिया जाएगा.
नेताओं के लिए रहेगा वाहनों का काफिला : देशभर से आने वाले कांग्रेस नेताओं को चिंतन (Congress Nav Sankalp Shivir) शिविर में ले जाने और लाने के लिए 120 चार पहिया वाहन 20 बसों का इंतजाम किया गया है. इन चार पहिया वाहनों में कई लग्जरी कारें और अन्य गाड़ियां शामिल हैं.
पढ़ें : कांग्रेस पार्टी के लिए गेम चेंजर साबित होगा चिंतन शिविर: वेणुगोपाल
राष्ट्रीय नेतृत्व के लिए बनाया जा रहा हेलीपैड : कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के लिए हेलीपैड बनाया जा रहा है. इसके लिए शहर के तीन से चार जगह को फिलहाल चयनित किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से नजदीक के होटल का चयन किया जाएगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के लोग अपने चौपर के साथ उदयपुर पहुंच सकते हैं. ऐसे में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी सहित कई वरिष्ठ नेताओं के हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए ताज अरावली रिसोर्ट और अनंता रिसोर्ट के बीच हेलीपैड तैयार किया जा सकता है.
राजस्थान के पारंपरिक अंदाज से किया जाएगा स्वागत : देशभर से आने वाले नेताओं का स्वागत राजस्थान की संस्कृति और परंपरा के अनुसार किया जा सकता है. दुनिया में अपने खान-पान और अपनी संस्कृति के लिए जाने वाले राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के 400 दिग्गज नेता एकत्रित होंगे. ऐसे में इनका स्वागत पारंपरिक रूप से किए जाने की तैयारी है. नेताओं की मेहमान नवाजी में राजस्थानी और मेवाड़ के परंपरा की झलक देखने को मिल सकती है. इस चिंतन शिविर की लेकर पीसीसी ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
कांग्रेस ने बुलाई सीडब्ल्यूसी की बैठक : हालांकि, इस चिंतन बैठक से पहले कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई है. जिसमें चिंतन बैठक और अन्य मुद्दों पर मंथन किया जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए सीडब्ल्यूसी के सदस्य रघुवीर मीणा भी उदयपुर से दिल्ली पहुंचेंगे, जहां आगामी चिंतन बैठक को लेकर विशेष चर्चा की जा सकती है.