उदयपुर. देश दुनिया में आम लोगों के लिए खतरा बन चुके कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अब उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से अनूठी पहल की गई है. जिला प्रशासन की ओर से घर-घर में जहां सर्वे करवाकर कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों को ढूंढा जा रहा है तो वहीं शहर के सभी पर्यटक स्थलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.
लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण को और अधिक नहीं फैलने दिया जाए इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों और पर्यटक स्थलों को यहां सभी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.
वहीं, लेक सिटी उदयपुर में पर्यटकों की आवाजाही पर भी अंकुश लगता दिखाई दे रहा है. दरअसल, कोरोना वायरस का संक्रमित मरीज उदयपुर के होटल में मिला था. उसके बाद से ही प्रदेश की सरकार ने उदयपुर पर विशेष निगरानी रखी हुई है. जिला प्रशासन की ओर से यहां पर लोगों के घर घर जाकर सर्वे करवाया जा रहा है.
पढ़ें- कोरोना वायरस के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो रही हैः प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल
वहीं, आगामी 31 मार्च तक शहर के स्कूल कॉलेज पर्यटक स्थल आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए हैं. बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से उदयपुर के सभी होटल के साथ ही पर्यटक स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसमें सिटी पैलेस सहेलियों की बाड़ी जगमंदिर जैसे स्थान भी शामिल है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में हमेशा आबाद रहने वाला शहर का सेलिब्रेशन मॉल भी अब सुनसान और वीरान दिखाई देने लगा है. यहां पहले आम लोगों की भीड़ दिखाई देती थी वहीं अब चुनिंदा लोग ही मॉल पहुंच रहे हैं.