उदयपुर. जिले में सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया पति-पत्नी के झगड़े पर बच्चों पर मां काल बनकर टूट पड़ी और बच्चों को तालाब में फेंक दिया. मामला उदयपुर के सराड़ा थाना क्षेत्र का है. जहां पति के झगड़े से परेशान पत्नी ने अपने तीनों बच्चों को तालाब में फेंक दिया. इस दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीसरे बच्चे को मौजूद ग्रामीणों ने बेसुध अवस्था में बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ेंः डॉक्टर दंपती हत्याकांड: मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए 300 पुलिसकर्मियों के साथ एसपी ने दी दबिश
इस पूरे घटनाक्रम के बाद मां फरार बताई जा रही है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि लंबे समय से पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था. सोमवार को दोनों के बीच फिर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर महिला ने ने अपने तीनों बच्चों को तालाब में फेंक दिया.
इस दौरान मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक 3 साल के रोहित और 6 महीने की ललित की मौत हो चुकी थी. जबकि 5 साल की बच्ची माधवी को बेसुध अवस्था में बाहर निकाल लिया गया. गंभीर अवस्था में बच्ची माधवी को प्राथमिक उपचार के बाद एमबी अस्पताल रेफर किया गया.
पढ़ेंः अजमेर: किशनगढ़ में 260 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों पति-पत्नी के बीच कुछ महीनों से आपसी विवाद चल रहा था. घटना की सूचना मिलने के साथ ही आस पड़ोस में सनसनी फैल गई फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. अलग-अलग टीम बनाकर महिला की तलाश की जा रही है. लेकिन इस दर्दनाक खबर को जिसने भी सुना दिल सहम गया.