ETV Bharat / city

सेना भर्ती रैली की तैयारियों का एडीएम ने लिया फीडबैक, अभ्यर्थियों को कोविड-19 फ्री व अस्मटोमैटिक प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 11:08 PM IST

उदयपुर में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से आगामी 8 फरवरी से उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में आयोजित होगा. अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अशोक कुमार ने शनिवार को आयोजन स्थ्ल पर अब तक की गई तैयारियों का फीडबैक लिया.

Preparation for army recruitment rally, सेना भर्ती रैली की तैयारी
सेना भर्ती रैली की तैयारियों का एडीएम ने लिया फीडबैक

उदयपुर. जिले में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से आगामी 8 फरवरी से उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारियां अंतिम चरण पर है. अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अशोक कुमार ने शनिवार को आयोजन स्थ्ल पर अब तक की गई तैयारियों का फीडबैक लिया और संबंधित विभागों को निर्देश दिए.

उन्होंने विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिभागियों के रैली स्थल तक पहुंचने के लिए रेलवे तथा बस स्टैण्ड पर बसों की व्यवस्था करने, हेल्प डेस्क, उनके ठहराव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, भोजन, अल्पाहार, पेयजल, खेलगांव में टेंट, लाइट्स, जनसुविधाएं, बेरिकेड्स, पार्किग, साफ-सफाई, अभ्यर्थियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था, भर्ती स्थल पर प्रतिभागियों की सहायतार्थ शिक्षक लगाने एवं आयोजन को की गई तैयारियों के संबंध में संबंधित विभागों से चर्चा की. उन्होंने प्रतिभागियों की दौड़ के लिए तैयार किए जा रहे ट्रैक, शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए की गई तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली.

पढ़ें: किसानों के समर्थन में राहुल गांधी का 12-13 फरवरी को राजस्थान दौरा...हनुमानगढ़ गंगानगर और नागौर में कर सकते हैं किसान सम्मेलन

भर्ती स्थल पर मेडिकल टीम एवं कोविड से बचाव के आवश्यक सुविधाएं और एम्बुलेंस के लिए चिकित्सा विभाग को तथा सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को निर्देश प्रदान किए. उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि प्रतिभागियों की संख्या को देखते हुए कोविड-19 केा प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित की जाए और सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजेशन आदि की व्यवस्था पूर्ण हो. इस अवसर पर सेना भर्ती कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी षिवजी गौड़ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के जोधपुर, डुगंरपुर, बांसवाडा, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, पाली, जालौर, बाडमेर, जैसलमेर और नागौर जिलों की सेना भर्ती रैली सैनिक सामान्य पद, सैनिक लिपिक/एसकेटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेड्समैन पदों के लिए होगी. उन्होंने बताया कि रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 10 सितंबर से 24 अक्टूबर तक हुआ था. इसमें पंजीकरण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को भर्ती में भाग लेने के लिये मास्क, दस्ताने और कोविड-19 ’फ्री/अस्मटोमैटिक प्रमाण पत्र और नो रिस्क प्रमाण पत्र’ साथ लाना होगा. परिशिष्ट ए और बी प्रति नमूना प्रारूप डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जोइनइंडियनआर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध है.

पढ़ें: दिग्गजों की अग्निपरीक्षा : निकाय प्रमुखों के परिणाम तय करेंगे भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों की साख

फ्री/अस्मटोमैटिक प्रमाण पत्र रैली में भाग लेने से पहले 48 घण्टे के भीतर जारी किया होना चाहिए. यदि अभ्यर्थी को निर्धारित प्रमाण पत्र नहीं लेकर आता है तो उसे रैली में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी अपना मास्क और दस्ताने पहने हुए होने चाहिए तथा पानी की बोतल, अपना किट् और सेनेटाइजर साथ में होना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी को 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लेकर आना होगा. स्टाम्प पेपर पर ब्यौरे की प्रतिलिपि संबंधित तहसील कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर का होना अनिवार्य है.

उन्होंने बताया कि 1.6 कि.मी. दौड़ के लिए अभ्यर्थी के पास टी शर्ट/बनियान, नेकर एवं जूते (रनिंग किट) होना अनिवार्य है. सिख समुदाय के अभ्यर्थियों को दौड़ के समय ओैर फोटो में पटका या पगड़ी होना अनिवार्य है. सेना भर्ती रैली का विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर उपलब्ध है. रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किए हुए अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र उनके के ई-मेल पर प्राप्त होगा. उन्होंने यह भी बताया कि सभी अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पर निर्धारित दस्तावेज एवं ऑनलाईन पंजीकरण से प्राप्त प्रवेश पत्र की दो प्रतिलिपियां साथ लेकर आना अनिवार्य है.

उदयपुर. जिले में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से आगामी 8 फरवरी से उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारियां अंतिम चरण पर है. अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अशोक कुमार ने शनिवार को आयोजन स्थ्ल पर अब तक की गई तैयारियों का फीडबैक लिया और संबंधित विभागों को निर्देश दिए.

उन्होंने विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिभागियों के रैली स्थल तक पहुंचने के लिए रेलवे तथा बस स्टैण्ड पर बसों की व्यवस्था करने, हेल्प डेस्क, उनके ठहराव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, भोजन, अल्पाहार, पेयजल, खेलगांव में टेंट, लाइट्स, जनसुविधाएं, बेरिकेड्स, पार्किग, साफ-सफाई, अभ्यर्थियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था, भर्ती स्थल पर प्रतिभागियों की सहायतार्थ शिक्षक लगाने एवं आयोजन को की गई तैयारियों के संबंध में संबंधित विभागों से चर्चा की. उन्होंने प्रतिभागियों की दौड़ के लिए तैयार किए जा रहे ट्रैक, शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए की गई तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली.

पढ़ें: किसानों के समर्थन में राहुल गांधी का 12-13 फरवरी को राजस्थान दौरा...हनुमानगढ़ गंगानगर और नागौर में कर सकते हैं किसान सम्मेलन

भर्ती स्थल पर मेडिकल टीम एवं कोविड से बचाव के आवश्यक सुविधाएं और एम्बुलेंस के लिए चिकित्सा विभाग को तथा सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को निर्देश प्रदान किए. उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि प्रतिभागियों की संख्या को देखते हुए कोविड-19 केा प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित की जाए और सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजेशन आदि की व्यवस्था पूर्ण हो. इस अवसर पर सेना भर्ती कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी षिवजी गौड़ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के जोधपुर, डुगंरपुर, बांसवाडा, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, पाली, जालौर, बाडमेर, जैसलमेर और नागौर जिलों की सेना भर्ती रैली सैनिक सामान्य पद, सैनिक लिपिक/एसकेटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेड्समैन पदों के लिए होगी. उन्होंने बताया कि रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 10 सितंबर से 24 अक्टूबर तक हुआ था. इसमें पंजीकरण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को भर्ती में भाग लेने के लिये मास्क, दस्ताने और कोविड-19 ’फ्री/अस्मटोमैटिक प्रमाण पत्र और नो रिस्क प्रमाण पत्र’ साथ लाना होगा. परिशिष्ट ए और बी प्रति नमूना प्रारूप डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जोइनइंडियनआर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध है.

पढ़ें: दिग्गजों की अग्निपरीक्षा : निकाय प्रमुखों के परिणाम तय करेंगे भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों की साख

फ्री/अस्मटोमैटिक प्रमाण पत्र रैली में भाग लेने से पहले 48 घण्टे के भीतर जारी किया होना चाहिए. यदि अभ्यर्थी को निर्धारित प्रमाण पत्र नहीं लेकर आता है तो उसे रैली में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी अपना मास्क और दस्ताने पहने हुए होने चाहिए तथा पानी की बोतल, अपना किट् और सेनेटाइजर साथ में होना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी को 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लेकर आना होगा. स्टाम्प पेपर पर ब्यौरे की प्रतिलिपि संबंधित तहसील कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर का होना अनिवार्य है.

उन्होंने बताया कि 1.6 कि.मी. दौड़ के लिए अभ्यर्थी के पास टी शर्ट/बनियान, नेकर एवं जूते (रनिंग किट) होना अनिवार्य है. सिख समुदाय के अभ्यर्थियों को दौड़ के समय ओैर फोटो में पटका या पगड़ी होना अनिवार्य है. सेना भर्ती रैली का विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर उपलब्ध है. रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किए हुए अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र उनके के ई-मेल पर प्राप्त होगा. उन्होंने यह भी बताया कि सभी अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पर निर्धारित दस्तावेज एवं ऑनलाईन पंजीकरण से प्राप्त प्रवेश पत्र की दो प्रतिलिपियां साथ लेकर आना अनिवार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.