उदयपुर. राजस्थान की जनजातीय विभाग के प्रमुख सचिव पद पर पदभार ग्रहण करने के बाद राजेश्वर सिंह बुधवार को पहली बार उदयपुर पहुंचे. जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राजेश्वर सिंह ने विभागीय अधिकारियों की मैराथन बैठक ली. वहीं बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को जनजातीय क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को सख्त हिदायत भी दी.
पदभार ग्रहण करने के बाद यह पहला मौका था, जब राजेश्वर सिंह उदयपुर संभाग के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान सिंह ने जनजाति छात्रावासों की स्थिति को सुधारने और उनके नए भवन को दार्शनिक रूप देने के प्रयास करने पर जोर दिया. वहीं पशु पालकों और कृषि के क्षेत्र में भी जनजाति अंचल के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की सरकारी योजना को धरातल पर लाने के लिए अधिकारियों को सख्त हिदायत दी.
पढ़ेंः किसानों की बड़ी राहत : रबी के लिए फसली ऋण वितरण प्रारंभ, 6 हजार करोड़ होगा वितरित
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने जनजातीय विभाग के अधिकारियों से जनजाति अंचल के लोगों के उत्थान के लिए हर संभव कार्य करने की बात भी कही. गौरतलब है कि राजेश्वर सिंह को हाल ही में जनजातीय विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. ऐसे में पदभार ग्रहण करने के बाद राजेश्वर सिंह का यह पहला उदयपुर दौरा था. इस दौरान जनजातीय विभाग के आयुक्त जेके उपाध्याय भी मौजूद रहे.