उदयपुर. कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-ब-दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार को कोरोना से ग्रसित 93 नए संक्रमित मरीज सामने आए, जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3445 पर पहुंच गई है.
बता दें कि बुधवार को आए संक्रमित मरीजों में से 6 कोरोना वायरस फाइटर हैं. जबकि 36 ऐसे मरीज हैं, जो पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. 4 प्रवासी हैं जो बाहर से आए थे और 47 नए स्थानों पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: उदयपुर: मंगलवार को 67 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3352
बता दें कि बुधवार को हुए कोरोना वायरस विस्फोट के बाद चिकित्सा विभाग एक बार फिर हरकत में आ गया है. ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे कर संक्रमित मरीजों की तलाश में जुट गया है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी का कहना है कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़े को रोकने के लिए अब आम जनता को और अधिक सावधान और सजग रहने की जरूरत है. अगर जनता जागरूक नहीं हुई तो कोरोना संक्रमण विकराल रूप ले सकता है.