उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शहर में सोमवार को भी यही क्रम जारी रहा और कोरोना वायरस से ग्रसित 80 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4284 के आंकड़े पर पहुंच गई है.उदयपुर में सोमवार को आए संक्रमित मरीजों में से 8 कोरोना वायरस वॉरियर्स थे, जबकि 26 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे और 46 नए स्थानों पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज मिले हैं.
पढ़ें: कोटा: सेना के जवान भी आए कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा डोनेशन में आगे
नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को किया जा रहा होम क्वॉरेंटाइन
इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोनावायरस जांच शुरू कर दी गई है.उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बाद शासन प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस जांच बढ़ाने के साथ ही शहर में दो टू डोर सर्वे करने का फैसला लिया है.
बता दें कि उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या जहां बढ़कर 4284 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं अब तक उदयपुर में 3,755 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 48 मरीजों की मौत हो चुकी है. ऐसे में उदयपुर में कोरोनावायरस से ग्रसित हाल फिलहाल 481 केस ही एक्टिव है.