उदयपुर. जिले में कोरोना महामारी के आंकड़े तेज गति से बढ़ रहे हैं. सोमवार को आई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में 702 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आए. जिसके बाद विभाग की ओर से इन सभी लोगों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन किया गया.
साथ ही जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की तरफ से लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलने की अपील की गई. सोशल डिस्टेंसिंग और 2 गज दूरी की पालना कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पर लगातार अलग दिखाई दिया. अब तक जिले में 23 हजार 384 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आ चुके हैं.
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहर के राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में आयुक्त अमृत स्वार्थ का वितरण सोमवार से शुरू हुआ वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी वेद शोभालाल ने बताया कि शासन सचिव आयुर्वेद जयपुर के निर्देशन आयुर्वेद विभाग अजमेर के और से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और कोरोना से बचाव के लिए कवाथ का वितरण किया जा रहा है.
पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 11967 नए मामले आए सामने, 53 मरीजों की हुई मौत
उन्होंने बताया कि उच्च विद्यालय परिसर में राजस्थान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 450 व्यक्तियों ने आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन किया. साथ ही 100 परिवार को सुखा कवाथ भी वितरित किया और 25 व्यक्तियों ने इम्यूनिटी बूस्टर का सेवन किया.