ETV Bharat / city

उदयपुर में लगातार बढ़ा रहा कोरोना ग्राफ...कुल आंकड़ा पहुंचा 1324 - राजस्थान की खबर

उदयपुर पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर कोरोना के नए हॉटस्पॉट के रूप में तब्दील हो रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनों-दिन इजाफा देखने को मिल रहा है और यह दौर शनिवार को भी जारी रहा. शनिवार सुबह कोरोना के 20 नए मामले सामने आए. जिसके बाद में जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1324 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

corona positive found in udaipur, उदयपुर में कोरोना के मरीज बढ़े
उदयपुर में कोरोना के मरीज बढ़े
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 1:17 PM IST

उदयपुर. शहर में कोरोना से ग्रसित संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. उदयपुर में शनिवार सुबह कोरोना के 20 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1324 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

उदयपुर में कोरोना के मरीज बढ़े

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. सीएमएचओ खराड़ी ने कहा कि शहर में त्योहारी सीजन पर एक मामूली सी लापरवाही शहरवासियों के लिए भारी पड़ सकती है. ऐसे में हमें जरूरत है कि हम अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें. जिससे कोरोना की बढ़ती महामारी को हम समय रहते रोक सके.

पढ़ेंः बाड़ेबंदी में बंद विधायकों के वेतन रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर

बता दें कि उदयपुर में शनिवार दोपहर तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1324 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक 1005 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 959 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में अब उदयपुर में कोरोना के 304 के एक्टिव बचे हैं. वहीं बीते 48 घंटों में उदयपुर में कोरोना के 70 नए मामले सामने आए. जिसने एक बार पिर से प्रशासन को चिंता में डाल दिया है.

उदयपुर. शहर में कोरोना से ग्रसित संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. उदयपुर में शनिवार सुबह कोरोना के 20 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1324 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

उदयपुर में कोरोना के मरीज बढ़े

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. सीएमएचओ खराड़ी ने कहा कि शहर में त्योहारी सीजन पर एक मामूली सी लापरवाही शहरवासियों के लिए भारी पड़ सकती है. ऐसे में हमें जरूरत है कि हम अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें. जिससे कोरोना की बढ़ती महामारी को हम समय रहते रोक सके.

पढ़ेंः बाड़ेबंदी में बंद विधायकों के वेतन रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर

बता दें कि उदयपुर में शनिवार दोपहर तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1324 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक 1005 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 959 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में अब उदयपुर में कोरोना के 304 के एक्टिव बचे हैं. वहीं बीते 48 घंटों में उदयपुर में कोरोना के 70 नए मामले सामने आए. जिसने एक बार पिर से प्रशासन को चिंता में डाल दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.