उदयपुर. लेक सिटी में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनों दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. यही क्रम उदयपुर में शनिवार को भी जारी रहा और कोरोना वायरस से ग्रसित 66 संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3645 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 1817 नए केस आए सामने, 15 मौतें... कुल आंकड़ा 1,11,290
बता दें कि शनिवार को आए संक्रमित मरीजों में 6 कोरोना फाइटर हैं. ये पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. नए मामले मे 5 प्रवासी हैं, जबकि 36 स्थानों पर नए मामले सामने आए हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- अलवरः महिला को बंधक बनाकर भांजे के सामने किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल...मुख्य आरोपी सहित 3 गिरफ्तार
वहीं उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने लगातार बढ़ रहे संक्रमण पर आम जनता से और अधिक सावधानी बरतने की अपील की है. आपको बता दें कि संक्रमित मरीजों के आंकड़े के साथ ही उदयपुर में कोरोना वायरस से हुई मौत का आंकड़ा भी अब दिनों दिन बढ़ रहा है और अब तक उदयपुर में कोरोना वायरस से 50 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.