उदयपुर. देश प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं लेक सिटी उदयपुर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उदयपुर में गुरुवार को भी यही क्रम जारी रहा और कोरोनावायरस से ग्रसित 78 नए संक्रमित मरीज सामने आए.
बता दें कि गुरुवार को मिले कोरोना मरीजों में से 35 शहरी क्षेत्र के हैं, जबकि 43 ग्रामीण इलाके में रहने वाले हैं. बता दें कि गुरुवार को आए संक्रमित मरीजों में से है 6 कोरोना फाइटर हैं. जबकि 22 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. इसके साथ ही 50 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है.
ये पढे़ं: 'पे एंड प्ले स्कीम' की हुई रिव्यू बैठक, प्रदेश में खुलेगी 100 नई खेल एकेडमी
उदयपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर जहां 5943 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं इनमें से अब तक 5559 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि अब तक कुल 58 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. ऐसे में उदयपुर में अब कोरोना संक्रमित 326 मामले ही शेष बचे हैं.
कोरोना जागरूकता को लेकर चलाया जा रहा अभियान
जिले में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं सरकार की ओर से चलाई जा रही 'नो मास्क, नो एंट्री' अभियान को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.