ETV Bharat / city

उदयपुर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक साथ मिले 49 संक्रमित

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लेक सिटी उदयपुर में रविवार को कोरोना के 49 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,966 पर पहुंच गई है.

राजस्थान न्यूज, udaipur news
उदयपुर में सामने आए 49 नए मरीज
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 4:17 PM IST

उदयपुर. शहर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनों दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. रविवार को उदयपुर में एक बार फिर कोरोना वायरस विस्फोट हुआ और 49 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 हजार 966 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

बता दें कि रविवार को आए संक्रमित मरीजों में से चार कोरोना फाइटर थे. वहीं, 34 ग्रुप कांटेक्ट और 11 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं. रविवार को मिले 49 संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है और उनकी कोरोना वायरस जांच करवाई जा रही है.

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि लेक सिटी में कोरोना वायरस विकराल रूप ले रहा है. ऐसे में जनता का जागरूक होना अब बहुत ज्यादा आवश्यक है, अगर उदयपुर की जनता इसी तरह लापरवाही बरतती रहेगी तो कोरोना भयावह रूप धारण कर लेगा.

पढ़ें- प्रियंका गांधी की वजह से गहलोत और पायलट में हुई सुलह: गजेंद्र सिंह शक्तावत

लगातार संक्रमित मरीज मिलने के बाद उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से खेरवाड़ा में 21 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया था तो वहीं अब कानोड़ में भी लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से यहां पर लॉकडाउन लागू करने की तैयारी की जा रही है.

उदयपुर. शहर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनों दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. रविवार को उदयपुर में एक बार फिर कोरोना वायरस विस्फोट हुआ और 49 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 हजार 966 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

बता दें कि रविवार को आए संक्रमित मरीजों में से चार कोरोना फाइटर थे. वहीं, 34 ग्रुप कांटेक्ट और 11 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं. रविवार को मिले 49 संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है और उनकी कोरोना वायरस जांच करवाई जा रही है.

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि लेक सिटी में कोरोना वायरस विकराल रूप ले रहा है. ऐसे में जनता का जागरूक होना अब बहुत ज्यादा आवश्यक है, अगर उदयपुर की जनता इसी तरह लापरवाही बरतती रहेगी तो कोरोना भयावह रूप धारण कर लेगा.

पढ़ें- प्रियंका गांधी की वजह से गहलोत और पायलट में हुई सुलह: गजेंद्र सिंह शक्तावत

लगातार संक्रमित मरीज मिलने के बाद उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से खेरवाड़ा में 21 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया था तो वहीं अब कानोड़ में भी लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से यहां पर लॉकडाउन लागू करने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.