उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनों दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. उदयपुर में मंगलवार को भी कोरोना वायरस से ग्रसित 40 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2807 हो गई है. बता दें कि मंगलवार को आए कोरोना रिपोर्ट के पॉजिटिव मामलों में 15 मरीज कोरोना वायरस फाइटर है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 670 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 82,363 पर...अब तक 1062 मौतें
इनमें से एक डॉक्टर, दो नर्सिंग स्टाफ और 12 पुलिसकर्मी शामिल है. इसके साथ ही चार ऐसे संक्रमित मरीज आए हैं, जो पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. साथ ही 21 स्थानों पर नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिन का शोक, सरकारी कार्यालयों में 1 दिन का अवकाश घोषित
वहीं कोरोना मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि उदयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अब जिला प्रशासन द्वारा शहर में रेंडमली सैंपलिंग शुरू करने के साथ ही डोर टू डोर सर्वे भी किया जा रहा है, ताकि बढ़ते संक्रमण को समय रहते रोका जा सके.