उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 604 हो गई है. जिनमें अब तक 565 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, जिले में कोरोना वायरस के सिर्फ 35 एक्टिव केस बचे हैं.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 78 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 12,772...294 की मौत
झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटों में उदयपुर में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 604 पर पहुंच गई है. बता दें कि इनमें से एक मरीज कोरोना हॉटस्पॉट इलाके का रहने वाला है, जबकि 3 मरीज उदयपुर के ग्रामीण इलाकों के हैं.
ऐसे में चिकित्सा विभाग की टीम ने इन सभी मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी है. साथ ही मरीजों को उदयपुर के कोरोना उपचार वर्ल्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही मरीजों की रिकवरी के मामले में उदयपुर का प्रतिशत दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. उदयपुर में कुल 604 संक्रमित मरीजों में से 565 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 552 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 केस ही एक्टिव बचे हैं.
यह भी पढ़ें- ISI के लिए काम करने वाले जासूसों से पूछताछ में खुलासा, मनी एक्सचेंज के जरिए मंगवाए रुपये
बता दें कि पूर्व में जहां लगातार संक्रमित मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों के मामले में उदयपुर राजस्थान में तीसरे स्थान पर पहुंच गया था, तो वहीं अब रिकवरी के मामले में भी उदयपुर प्रदेश में दूसरे स्थान पर आ गया है. उदयपुर का रिकवरी प्रतिशत 93.69 प्रतिशनत तक पहुंच गया है.