उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. उदयपुर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 39 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 हजार 436 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
![rajasthan news, udaipur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09:43:50:1596557630_rj-udp-09-covid19-av-7203358_04082020213935_0408f_03407_249.jpg)
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में अब जनता को और अधिक सावधान रहने की जरूरत है ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो और कोरोना संक्रमण को समय रहते रोका जा सके. खराड़ी ने बताया कि मंगलवार को आए सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
पढ़ें- उदयपुर में फर्जी वृद्धाश्रम पर कार्रवाई, असहाय लोगों से करवाई जा रही थी मजदूरी
बता दें कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को आपात बैठक भी बुलाई. इस बैठक में लॉकडाउन में दी जा रही छूट को कम करने पर भी मंथन किया गया. हालांकि अब तक किसी भी प्रकार का आदेश जिला प्रशासन की ओर से जारी नहीं किया गया है. बता दे कि मंगलवार को आए संक्रमित मरीजों के बाद में उदयपुर के 7 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. इसके साथ ही उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भिंडर में पूर्णता लॉकडाउन लागू है.