उदयपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 33 नए पॉजिटिव मामले आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,285 पर पहुंच गया है.
बता दें कि, सोमवार को आए संक्रमित मरीजों में से 6 कोरोना योद्धा हैं, जबकि 14 पहले से आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. साथ ही 23 संक्रमित मरीज नए जगहों पर मिले हैं. जिसके बाद सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है.उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी का कहना है कि, लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए अब जनता की सहभागिता काफी आवश्यक है.
पढ़ें: केंद्र सरकार के खिलाफ कोटा में किसानों का आक्रोश, अध्यादेश के खिलाफ दिया धरना
ऐसे में जनता को अपने घर में भी और अधिक सावधान और सचेत रहने की जरूरत है. जानकारी के मुताबिक, उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से औसत 35 से 40 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं.
प्रदेश में कोरोना अपडेट…
जयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख से ऊपर पहुंच चुका है. सोमवार सुबह 10.30 बजे की रिपोर्ट में 793 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,03,201 हो गया है. वहीं, 7 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 1,243 हो गया है.