उदयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. उदयपुर में मंगलवार शाम तक कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,177 के आंकड़े पर पहुंच गई है. चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को आए सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
साथ ही इनके नजदीकी संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री देख जांच सैंपल लेनी शुरू हो गई है.
दिनो-दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उदयपुर में अब औसतन 15 संक्रमित मरीज प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए शासन प्रशासन की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं.
हालांकि उदयपुर जिला प्रशासन की तरफ से शहर में रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन एक बार फिर लागू कर दिया गया है. बावजूद इसके शहर में आम जनता की लापरवाही साफ देखी जा सकती है.
पढ़ें: भोपालगढ़: ग्राम विकास अधिकारी के पॉजिटिव आने के बाद 101 लोगों के लिए कोरोना सैंपल
वहीं अब बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं. साथ ही प्रदेश में भी अन्य जिलों की तर्ज पर पूर्णतया लॉकडाउन लागू होता है या नहीं.