उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण अब एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. बीते 48 घंटों में कोरोना संक्रमित 29 नए मरीज सामने आ चुके हैं. जिसके बाद संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ढूंढकर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
बता दें कि उदयपुर में गुरुवार दोपहर तक कोरोना वायरस से ग्रसित नए मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 2 मरीज उदयपुर शहर के जबकि दो उदयपुर ग्रामीण इलाकों के रहने वाले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को उदयपुर चिकित्सा विभाग की देखरेख में कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा का 'रण': राजेंद्र गहलोत को भाजपा दिलवाएगी प्रथम वरीयता के वोटों से अधिक मत
उदयपुर में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 633 पर पहुंच गई है. बीते 48 घंटों में कोरोना के 29 नए मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद उदयपुर जिले के तीन थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही अंदरूनी शहर में एक बार फिर रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है.
रिकवरी रेट में प्रदेश के टॉप 2 जिलों में शुमार है उदयपुर...
वहीं, दूसरी ओर उदयपुर रिकवरी के मामले में भी लगातार प्रदेश में टॉप 3 जिलों में बना हुआ है. उदयपुर में अब तक 633 कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 569 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में रिकवरी रेट के मामले में उदयपुर दूसरे नंबर पर है.