उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को जिले कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 624 हो गई हैं. वहीं इनमें से 565 मरीज अब तक ठीक ही हो चुके हैं.
बता दें कि, यह सभी मरीज शहर के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं. जिनमें से सबसे अधिक 13 मरीज उदयपुर के सूरजपोल इलाके से है. जबकि 5 मरीज बड़ा भोइवाड़ा इलाके के हैं. इसके साथ ही 1 देवपुरा और 1 माछला मगरा इलाके का रहने वाला है. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी मरीजों को चिकित्सा विभाग ने कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.
ये पढ़ें: प्रदेश में खत्म हुई प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की हड़ताल, कल से शुरू होगी अंतरराज्यीय बस सेवा
वहीं सभी संक्रमित मरीजों की संपर्क में आए लोगों का जानकारी एकत्रित की जा रही है. संक्रमितों के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही कोरोना जांच के लिए उनके सैंपल भी लिए गए हैं. प्रशासन ने इन इलाकों में जीरो मोबिलिटी घोषित की है. वहीं इन इलाकों को सैनिटाइज भी किया गया है.
ये पढ़ें: अजमेर: राशन सामग्री ना मिलने से नाराज लोगों ने नसीराबाद रोड पर लगाया जाम
बता दें कि उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 624 पर पहुंच गई हैं. वहीं इनमें से 565 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 558 मरीज स्वस्थ होकर एक बार फिर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं वर्तमान मनमें 57 एक्टिव केस हैं. जबकि 2 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. बता दें कि ऐसा दूसरी बार है जब उदयपुर के चार दिवारी इलाके में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इससे पूर्व उदयपुर के कान जी का हटा इलाके में 1 दिन में 58 संक्रमित मरीज मिले थे .