ETV Bharat / city

सरकार के दो साल: भाजपा गहलोत सरकार को गिराने के लिए लगातार षड्यंत्र करती रही, लेकिन हर बार विफल रही : रघुवीर मीणा

17 दिसंबर 2018 को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस के अशोक गहलोत ने तीसरी बार शपथ ली थी. आज 17 दिसंबर 2020 को गहलोत के कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए हैं. इस बीच सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और क्या कुछ कहा, देखिए ये रिपोर्ट...

2 years of Gehlot Government, CWC member Raghuveer Meena
रघुवीर मीणा
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 7:40 PM IST

उदयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के गुरुवार को 2 वर्ष पूरे हो गए. एक ओर सरकार के आला मंत्री और कांग्रेस नेता इन 2 सालों को बेहतरीन बता रहे हैं, तो वहीं भाजपा और अन्य संगठन सरकार के इन 2 सालों की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने बीते 2 सालों में बेहतरीन काम किया है.

रघुवीर मीणा से बातचीत-1

सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद भी विकास के काम सुनिश्चित हुए हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रदेश सरकार की तारीफ की थी. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें हमारे विकास के काम नहीं दिखाई देंगे क्योंकि जनता ने उन्हें विपक्ष में बिठाया है.

पढ़ें- रिपोर्ट कार्डः 2 साल...गहलोत सरकार...कैसे हाल?...कितने वादे पूरे...कितने अधूरे

'सरकार का 2 साल संघर्षशील बीता'

रघुवीर मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार के 2 साल का कार्यकाल बहुत संघर्षशील बीता, जिसमें भाजपा की करतूतों के बाद भी और विपरीत परिस्थितियों में सीएम अशोक गहलोत ने कोविड-19 को लेकर बेहतरीन कार्य किया और एक अच्छा मैनेजमेंट राजस्थान में दिखाया. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से पूरी तरह मदद नहीं मिलने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार गहलोत सरकार को लेकर तरह-तरह की षड्यंत्र करती रही, लेकिन अशोक गहलोत के मैनेजमेंट के आगे उनके सारे षड्यंत्र विफल रहे.

रघुवीर मीणा से बातचीत-2

'राहुल गांधी को लेकर कोई खेमेबाजी नहीं'

राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने को लेकर रघुवीर मीणा ने कहा कि राहुल गांधी को लेकर कोई खेमेबाजी नहीं है. सब लोग एक हैं, वरिष्ठ नेता और युवा नेताओं में तालमेल से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि युवा नेताओं को भी आगे आने का मौका मिलना चाहिए, जिससे पार्टी के जनाधार में और ज्यादा वृद्धि हो. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 3 साल में सरकार और अधिक विकास करेगी, जिससे प्रदेश की जनता को कई योजनाओं की सौगात मिलेगी.

उदयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के गुरुवार को 2 वर्ष पूरे हो गए. एक ओर सरकार के आला मंत्री और कांग्रेस नेता इन 2 सालों को बेहतरीन बता रहे हैं, तो वहीं भाजपा और अन्य संगठन सरकार के इन 2 सालों की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने बीते 2 सालों में बेहतरीन काम किया है.

रघुवीर मीणा से बातचीत-1

सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद भी विकास के काम सुनिश्चित हुए हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रदेश सरकार की तारीफ की थी. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें हमारे विकास के काम नहीं दिखाई देंगे क्योंकि जनता ने उन्हें विपक्ष में बिठाया है.

पढ़ें- रिपोर्ट कार्डः 2 साल...गहलोत सरकार...कैसे हाल?...कितने वादे पूरे...कितने अधूरे

'सरकार का 2 साल संघर्षशील बीता'

रघुवीर मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार के 2 साल का कार्यकाल बहुत संघर्षशील बीता, जिसमें भाजपा की करतूतों के बाद भी और विपरीत परिस्थितियों में सीएम अशोक गहलोत ने कोविड-19 को लेकर बेहतरीन कार्य किया और एक अच्छा मैनेजमेंट राजस्थान में दिखाया. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से पूरी तरह मदद नहीं मिलने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार गहलोत सरकार को लेकर तरह-तरह की षड्यंत्र करती रही, लेकिन अशोक गहलोत के मैनेजमेंट के आगे उनके सारे षड्यंत्र विफल रहे.

रघुवीर मीणा से बातचीत-2

'राहुल गांधी को लेकर कोई खेमेबाजी नहीं'

राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने को लेकर रघुवीर मीणा ने कहा कि राहुल गांधी को लेकर कोई खेमेबाजी नहीं है. सब लोग एक हैं, वरिष्ठ नेता और युवा नेताओं में तालमेल से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि युवा नेताओं को भी आगे आने का मौका मिलना चाहिए, जिससे पार्टी के जनाधार में और ज्यादा वृद्धि हो. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 3 साल में सरकार और अधिक विकास करेगी, जिससे प्रदेश की जनता को कई योजनाओं की सौगात मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.