उदयपुर. जिले के भिंडर थाना क्षेत्र के सालेड़ा गांव में गुरूवार के दिन खेत में पेड़ के नीचे खड़े 6 श्रमिकों पर आकाशीय बिजली गिर गई. खेत मालिक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं 2 महिला श्रमिकों सहित 4 श्रमिकों को गंभीर हालत में उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल रैफर किया गया. ये सभी खेत में फसल कटाई का काम कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सालेड़ा निवासी भैरा गुर्जर और शंकर की मौत हो गयी है. वहीं महिला श्रमिक लक्ष्मी गुर्जर, लहरी गुर्जर और श्रमिक शंकर जणवा और जगदीष रावत गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल रैफर किया गया जहां उनका उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: अजमेरः मामूली कहासुनी के चलते युवक की पीट-पीट कर हत्या
बता दें, ये सभी सालेड़ा स्थित एक खेत में फसल काट रहे थे इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई थी. बारिश से बचने के लिए ये खेत में पेड़ के पास जाकर खड़े हो गए थे. इस दौरान अचानक तेज बिजली चमकी जब तक ये सभी संभल पाते चंद सेकेंड में बिजली पेड़ पर गिर गयी. आकाशीय बिजली के सीधे चपेट में आने से भैरा और शंकर की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं आस-पास खढ़े अन्य श्रमिक गंभीर घायल हो गए.