उदयपुर. जिले में सेना भर्ती के दूसरे दिन भी विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी भाग लेने के लिए पहुंचे. सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ देर रात 2 बजे से युवाओं को प्रवेश प्रारंभ हुआ और सुबह 4 बजे से दौड़ शुरू हुई. इस दौरान सैन्य अधिकारियों ने दौड़ से पहले ही निर्धारित मापदंड और नियमों की जानकारी अभ्यर्थियों को दी.
भर्ती के दूसरे दिन नागौर और जैसलमेर जिले के अभ्यर्थियों ने सोल्जर क्लर्क और स्टेड फाॅर स्टोर कीपर पद के लिए दौड़ लगाई. साथ ही डूंगरपुर, जैसलमेर और जालौर के अभ्यर्थियों ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए दौड़ लगाई.
पढ़ें- शक्तावत की पत्नी को टिकट देने की मांग...प्रीति बोलीं, 'मैं वल्लभ नगर की हर व्यक्ति के साथ हूं'
सेना भर्ती के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को आयोजित रैली के लिए पूर्व पंजीकृत 3567 में से 1755 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. सोमवार को हुई दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद 125 अभ्यर्थियों को मेडिकल किया गया. यह सेना भर्ती 27 फरवरी तक जारी रहेगी. जिसमें प्रदेश के 11 जिलों से करीब 65000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.