उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार रात तक उदयपुर में कुल 13 संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 459 पहुंच गई है.
बता दें कि ये सभी मामले शहर के विभिन्न इलाकों के हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया. जबकि उनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.
वहीं, शनिवार रात तक उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 459 पर पहुंच गई है. बता दें कि पिछले 2 सप्ताह में उदयपुर में लगभग 425 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से जहां उदयपुर में अतिरिक्त मुख्य सचिव आशुतोष पेडणेकर को कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है तो साथ ही उदयपुर को फिलहाल रेड जोन में रखा गया है. ऐसे में अब देखना होगा कि बढ़ता संक्रमण उदयपुर में कब तक रुक पाता है.
पढ़ें- उदयपुर कलेक्टर और SP ने शहरवासियों से सावधानी बरतने की अपील की, कहा- नियंत्रण में है कोरोना
बता दें कि उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से अन्य राज्यों से मजदूर आ रहे हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में जो मजदूर लौट कर आए हैं वह भी कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं. इसके चलते जिला प्रशासन की ओर से अब बाहर से लौटने वाले सभी मजदूरों को 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन में रहना अनिवार्य कर दिया गया है.