उदयपुर. जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. शुक्रवार को उदयपुर में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आए हैं. जिसके चलते उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 446 हो गई है. बता दें कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों में अधिकतर उदयपुर के कांजी का हाटा इलाके के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- कोटा में पत्नी के जेवर बेचकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए प्रवासी मजदूर
पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर अपने राज्य में आ रहे प्रवासी मजदूर भी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित निकल रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को जहां क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, वहीं संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर उन्हें भी क्वॉरेंटाइन कर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- यूपी सरकार ने संकीर्ण सोच का परिचय दिया है...इस संकट की घड़ी में मदद लेने से कोई नीचा नहीं हो जाएगाः पायलट
वहीं जिला प्रशासन द्वारा उदयपुर में जिन इलाकों से संक्रमित मरीज सामने आया है, उन इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. बता दे कि उदयपुर में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़े पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव आशुतोष पेडणेकर को उदयपुर की जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि बढ़ते संक्रमण को समय रहते रोका जा सके.