उदयपुर. शहर में कोरोना का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. शनिवार को उदयपुर में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद में जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 958 पहुंच गया है.
शुक्रवार आए मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना 4 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शनिवार को आए संक्रमित मरीजों में से 7 प्रवासी है, जबकि 5 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के संपर्क में थे.
पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 184 नए केस, कुल आंकड़ा 27973...अबतक 550 की मौत
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने एक बार फिर उदयपुर के बाशिंदों से सजक और सचेत रहने की अपील की है. बता दें कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद उदयपुर कलेक्टर ने शहर में रैंडम सैंपलिंग के आदेश जारी कर दिए है. जिसके बाद में शहर में कुल 16 स्थानों पर जांच की जा रही है.