उदयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं. रविवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में प्रदेश के उदयपुर में भी एक बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. जिले में एक साथ कोरोना 1001 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं.
वहीं, ढाई दिन के वीकेंड कर्फ्यू के बाद भी एक साथ इतने मामले सामने आना जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. इसके साथ ही तेज गति से बढ़ रही कोरोना चैन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है, लेकिन कोरोना उदयपुर में बेलगाम दिखाई पड़ रहा है.
पढ़ें: राजस्थान में Corona हुआ बेकाबू, बीते 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 10,514 मामले...42 मौत
बता दें कि अब तक जिले में कोई संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हजार 682 पर पहुंच गई है. पिछले 7 दिन के आंकड़ों पर नजर डाले तो जहां 13 अप्रैल को 729 जबकि 14 अप्रैल को 928, 15 अप्रैल को 711, 16 अप्रैल को 792 और 17 अप्रैल को 783 लेकिन गुरुवार को जारी हुई रिपोर्ट में 1001 संक्रमित व्यक्ति सामने आए हैं. वहीं कोविड-19 के संक्रमण की बढ़ती गति को देखते हुए जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के निर्देश पर रविवार को शहर के 2 इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है.