ETV Bharat / city

जमीन में सुरंग बनाकर कच्ची शराब तैयार कर रहे थे शराब माफिया, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

सरकारी भूमि पर सुरंग बनाकर कच्ची शराब बनाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. श्रीगंगानगर में गंगनहर के किनारे हथकड़ शराब माफिया आबकारी विभाग को चकमा देने के लिए सुरंगों में कच्ची शराब तैयार कर रहे है.

सरकारी भूमि पर सुरंग बना हो रही कच्ची शराब शराब
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 10:37 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले में कच्ची शराब बड़े पैमाने पर तैयार की जाती है. कच्ची शराब तैयार करने वाले शराब माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो इसके लिए सरकारी जमीन पर सुरंग बना कर कच्ची शराब तैयार कर रहे है. पंजाब से बहकर आने वाली गंगनहर यूं तो यहां के लोगों के लिए जीवनदायिनी कहलाती है. लेकिन, इसी गंगनहर के किनारे बड़े स्तर पर कच्ची शराब का अवैध कारोबार पनप रहा है. नहर के किनारे शराब माफिया झाड़ियों के बीच में से लंबी सुरंग बना कर कच्ची शराब तैयार कर रहे है.

अवैध रूप से तैयार होने वाली कच्ची शराब


कच्ची शराब किसी भी इंसान के लिए जानलेवा है. हथकड शराब तैयार करने वाले तस्कर इस काले कारोबार से जुड़े हुए हैं. तस्करों द्वारा नशीले प्रदार्थ मिलाकर तैयार की जा रही यह हथकड शराब युवाओं को भी खोखला कर रही है. गंगनहर के किनारे सरकारी भूमि पर सुरंग बनाकर अवैध हथकढ़ शराब तस्करों द्वारा तैयार की जा रही है. पर आबकारी विभाग ने तत्परता दिखाते हुए अवैध हथकढ़ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है, और सुरंग का पता लगा अवैध शराब के नष्ट कर दिया है. ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर हथकढ़ शराब के गढ़ में पहुंचकर ग्राउंड रिपोर्ट से जायजा लिया तो यह भयावह नजारा सामने आया.

श्रीगंगानगर. जिले में कच्ची शराब बड़े पैमाने पर तैयार की जाती है. कच्ची शराब तैयार करने वाले शराब माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो इसके लिए सरकारी जमीन पर सुरंग बना कर कच्ची शराब तैयार कर रहे है. पंजाब से बहकर आने वाली गंगनहर यूं तो यहां के लोगों के लिए जीवनदायिनी कहलाती है. लेकिन, इसी गंगनहर के किनारे बड़े स्तर पर कच्ची शराब का अवैध कारोबार पनप रहा है. नहर के किनारे शराब माफिया झाड़ियों के बीच में से लंबी सुरंग बना कर कच्ची शराब तैयार कर रहे है.

अवैध रूप से तैयार होने वाली कच्ची शराब


कच्ची शराब किसी भी इंसान के लिए जानलेवा है. हथकड शराब तैयार करने वाले तस्कर इस काले कारोबार से जुड़े हुए हैं. तस्करों द्वारा नशीले प्रदार्थ मिलाकर तैयार की जा रही यह हथकड शराब युवाओं को भी खोखला कर रही है. गंगनहर के किनारे सरकारी भूमि पर सुरंग बनाकर अवैध हथकढ़ शराब तस्करों द्वारा तैयार की जा रही है. पर आबकारी विभाग ने तत्परता दिखाते हुए अवैध हथकढ़ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है, और सुरंग का पता लगा अवैध शराब के नष्ट कर दिया है. ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर हथकढ़ शराब के गढ़ में पहुंचकर ग्राउंड रिपोर्ट से जायजा लिया तो यह भयावह नजारा सामने आया.

Intro:श्रीगंगानगर जिले में कच्ची शराब बड़े पैमाने पर तैयार की जाती है। कच्ची शराब तैयार करने वाले शराब माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह सरकारी भूमि पर बड़े स्तर पर अवैध रूप से कच्ची शराब तैयार कर रहे हैं। कच्ची शराब किस तरह से सरकारी भूमि पर सुरंग बनाकर तैयार की जा रही है।देखीये ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट।


Body:पंजाब से बहकर आने वाली गंगनहर यू तो यहा के लोगो के लिए जीवनदायिनी कहलाती है,लेकिन इसी गंगनहर के किनारे बड़े स्तर पर जो कच्ची शराब का अवैध कारोबार पनप रहा है वह कितना जानलेवा है इसका नजारा आपको ईटीवी भारत अपनी जीरो ग्राउंड की रिपोर्ट में दिखा रहा है। कच्ची शराब बनाने की भयावह तस्वीर देखकर आप अन्दाजा लगा सकते है की किस तरह हथकड शराब तेयार करने वाले तस्कर इस काले कारोबार से जुडे हुये है। तस्करो द्वारा नशीले प्रदार्थ मिलाकर तेयार की जा रही यह हथकड शराब किस तरह युवाओ को भी खोखला कर रहा है। गंगनहर के किनारे सरकारी भूमि पर सुरंगे बनाकर अवैध हथकढ़ शराब तस्करों द्वारा तैयार की जा रही है। ऐसी ही एक सुरंग में पहुंचा ईटीवी भारत जहां आबकारी विभाग की अवैध हथकढ़ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर हथकढ़ शराब के गढ़ में पहुंचकर ग्राउंड रिपोर्ट से जायजा लिया नजारा सामने आया।

वॉक थरू हथकढ़ शराब के गढ़ से ग्राउंड रिपोर्ट।



Conclusion:हथकढ़ शराब बनाने वालों तक पहुंचा ग्राउंड लेवल पर ईटीवी भारत।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.