श्रीगंगानगर. श्रीकरनपुर विधानसभा क्षेत्र के एमएल नहर के किनारे से करीब एक हजार की संख्या में पेड़ काटने का मामला सामने आया है. जिसके बाद सरकारी तंत्र पर सवाल खडे़ हो रहे हैं. बड़ी संख्या में नहर किनारे पेड़ काटने का मामला सामने आने के बाद आक्रोशीत विश्नोई समाज के लोगों ने स्थानिय प्रशासन को शिकायत की, लेकिन कारवाई नहीं हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता पृथ्वी पाल संधू के नेतृत्व में जिला एसपी को ज्ञापन देकर मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि नहर किनारें से बड़ी संख्या में पेड़ काटने की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को होने के बाद भी मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, इसके बाद ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मिलकर पूरा प्रकरण बताया. इस प्रकार चक्कर लगाने के बाद मामले में आखिरकार मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन दोषियों के खिलाफ कारवाई अभी तक नहीं हुई है. वहीं नहर किनारे सैंकड़ो पेड़ काटने की शिकायत में करवाई नहीं होने पर विश्नोई समाज के लोगों ने बडी संख्या में प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से मिलकर कारवाई की मांग की है.
इस दौरान कांग्रेस नेता पृथ्वी पाल संधू ने कहा कि एम.एल.नहर किनारे एक हजार के करीब पेड़ काटे गए हैं. लेकिन नहर के जेईएन ने 300 पेड़ काटने की रिपोर्ट पुलिस थाना में दी थी. हालांकी जेईएन की ओर से रिपोर्ट करने के बाद भी पुलिस में मामला दर्ज तक नहीं किया. तब विश्नोई समाज इकट्ठा होकर कई बार एसपी के पास आक्रोश प्रकट किया. उसके बाद में मामला दर्ज हुआ.
पृथ्वी पाल संधू ने कहा कि प्रभारी मंत्री को इस मामले में शिकायत की गई है. पेड़ काटकर पूरी नहर साफ की गयी है. किसके कहने पर पेड़ों की कटाई हुई है, इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं संधू ने श्रीकरणपुर विधायक और सादुलशहर विधायक का नाम लेते हुए कहा कि पेड़ किसी के भी इशारे पर काटे गए हो, लेकिन जिस व्यक्ति का इलाका है, उसकी बगेर सहमती के इस प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकती है. ऐसे में सारे के सारे अधिकारी कर्मचारी इनके कहने पर इस प्रकार के कारनामों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं होगी तो वे जल्द ही मुख्यमंत्री के पास जाकर मामले की शिकायत करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे.