श्रीगंगानगर. 1971 भारत-पाक युद्ध में पूर्वी व पश्चिमी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने सेना के साथ मिलकर पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. भारत की इस विजय को प्रतिवर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी क्रम में बीएसएफ ने सोमवार को बेटन रिले दौड़ का आयोजन किया. दौड़ में बीएसएफ जवान शामिल हुए.
यह दौड़ बीकानेर के खाजुवाला कावेरी सीमा चौकी से शुरू होकर अनूपगढ़ सीमा क्षेत्र के कैलाश सीमा चौकी पर दौड़ का समापन हुआ. बीएसएफ की तरफ से अनूपगढ़ के खेल मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बीएसएफ आईजी आयुषमणि तिवारी व बीएसएफ डीआईजी सहित गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए.
पढ़ें: BSF ने 1971 के युद्ध के नायकों को किया सम्मानित, अपनों के बीच आकर खुशी से झूमे जाबांज
1971 भारत-पाक युद्ध में भारत की जीत में व बांग्लादेश के निर्माण में बीएसएफ की बहुत बड़ी भूमिका रही थी. बीएसएफ उन युद्ध वीरों के सम्मान में प्रतिवर्ष लगातार कार्यक्रम का आयोजन करता है. इसी क्रम में सीमा सुरक्षा बल ने 1971 भारत-पाक युद्ध के 19 युद्ध वीरों को सम्मानित किया. सोमवार को मध्यरात्रि से भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 180 किमी बैटन रिले दौड़ का आयोजन हुआ.
रिले रेस का शुभारंभ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ उपमहानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल बीकानेर ने झंडा दिखाकर किया. 180 किमी. की इस दौड़ को बीएसएफ जवानों व अधिकारियों ने दौड़कर पूरा किया. समापन समारोह में ऐतिहासिक लोंगेवाला लड़ाई के नायक भैंरो सिंह व सेक्टर मुख्यालय बीकानेर बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों के साथ-साथ बीएसएफ आईजी आयुष मणि तिवारी भी मौजुद रहे.