श्रीगंगानगर. नगर पालिका चुनाव 2020 के मद्देनजर रविवार को मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम डीएवी स्कूल में हुआ. इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद वर्मा ने मतदान दलों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान कहा कि मतदान दलों के प्रशिक्षणार्थियों को चुनाव की गंभीरता के बारे में जानकारी दी गई है, साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने और निर्वाचन प्रक्रिया को समय रहते ठीक ढंग से निपटाने की बात कही गई है.
पढ़ें- महेंद्रजीत मालवीय के Viral Video का खौफ...बीजेपी नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी करेगी बाड़ाबंदी
उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा बढ़ रहा है इसलिए मतदानकर्मियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं. उन्हें ओवरक्राउंडिंग का ध्यान रखने, अनधिकृत यात्रा न करने, समय पर मतदान कार्य पूरा करने के साथ अन्य जरूरी निर्देश दिए हैं. प्रशिक्षण प्रभारी करतार सिंह पूनिया ने कहा कि मतदान दलों को पुरस्कृत करते हुए निष्ठा से कार्य करने में और अन्य लोगों के बचाव के लिए निर्देशों का पालन किया जाए.
पढ़ें- जयपुर शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने का लक्ष्य, प्लास्टिक बैग इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती
अवैध रूप से डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार
श्रीगंगानगर में जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तस्करों की धरपकड़ जारी है. इस कड़ी में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर पदमपुर थानाधिकारी अलका विश्नोई ने शनिवार रात्रि गश्त के दौरान एक डोडा तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से 3 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा भी बरामद किया है.