ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: व्यापारी पर हमले के विरोध में व्यापारियों ने रोष प्रकट किया

श्रीगंगानगर में तीन दिन पहले व्यापारी पर हुए हमले के मामले में बुधवार को शहर के व्यापारियों ने रोष प्रकट किया और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

sriganganagar news,  rajasthan news
श्रीगंगानगर में व्यापारी पर हमला
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 3:47 AM IST

श्रीगंगानगर. तीन दिन पहले व्यापारी पर हुए हमले के मामले में बुधवार को शहर के व्यापारी, विभिन्न संस्थाओं, पार्टियों के नेता, कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया. इससे पहले शहर की पंचायती धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया. जिसमें लोगों का कहना था कि मामले में हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र होनी चाहिए.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- अंधे पीसे, कुत्ते खाये जैसी हालत

शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं शहर के हित में नहीं हैं. व्यापारियों ने विधायक के परिवार से जुड़े लोगों से भी हमले के तार जुड़े होने के आरोप लगाए. नगर परिषद के पूर्व सभापति अजय चांडक ने कहा कि शहर में अवैध गतिविधियां व नशा, सट्टा तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते आम आदमी अब भयभीत नजर आने लगा है.

श्रीगंगानगर में व्यापारी पर हमला

व्यापारी नेता कुलदीप कासनिया ने कहा कि रिहायशी इलाके में इन दिनों जो पब खुल रहे हैं अथवा क्लब शुरू किए जा रहे हैं. इन पर रोक लगनी चाहिए. जहां एक दिन पूर्व व्यापारियों में ही दो गुट नजर आ रहे थे. व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने हमले के बाद अरोड़वंस मंदिर में बैठक की थी. वहीं बुधवार को व्यापार मंडल पदाधिकारी बदले-बदले से नजर आए. अध्यक्ष तरसेम गुप्ता ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि घटना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि व्यापारी जिंदल के साथ हैं. तथा मंदिर में हुई बैठक मंडल कार्यकारिणी की बैठक थी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक ने विधायक के परिजनों पर हमले के आरोप लगाए. उन्होंने इस तरह की घटनाओं को शहर के लिए अनुचित बताया. विधायक के परिजन का नाम लेते हुए हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया. व्यापारी जुलूस के रूप में पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तथा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. व्यापारी जिंदल पर हुए जानलेवा हमला के आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

श्रीगंगानगर. तीन दिन पहले व्यापारी पर हुए हमले के मामले में बुधवार को शहर के व्यापारी, विभिन्न संस्थाओं, पार्टियों के नेता, कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया. इससे पहले शहर की पंचायती धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया. जिसमें लोगों का कहना था कि मामले में हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र होनी चाहिए.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- अंधे पीसे, कुत्ते खाये जैसी हालत

शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं शहर के हित में नहीं हैं. व्यापारियों ने विधायक के परिवार से जुड़े लोगों से भी हमले के तार जुड़े होने के आरोप लगाए. नगर परिषद के पूर्व सभापति अजय चांडक ने कहा कि शहर में अवैध गतिविधियां व नशा, सट्टा तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते आम आदमी अब भयभीत नजर आने लगा है.

श्रीगंगानगर में व्यापारी पर हमला

व्यापारी नेता कुलदीप कासनिया ने कहा कि रिहायशी इलाके में इन दिनों जो पब खुल रहे हैं अथवा क्लब शुरू किए जा रहे हैं. इन पर रोक लगनी चाहिए. जहां एक दिन पूर्व व्यापारियों में ही दो गुट नजर आ रहे थे. व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने हमले के बाद अरोड़वंस मंदिर में बैठक की थी. वहीं बुधवार को व्यापार मंडल पदाधिकारी बदले-बदले से नजर आए. अध्यक्ष तरसेम गुप्ता ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि घटना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि व्यापारी जिंदल के साथ हैं. तथा मंदिर में हुई बैठक मंडल कार्यकारिणी की बैठक थी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक ने विधायक के परिजनों पर हमले के आरोप लगाए. उन्होंने इस तरह की घटनाओं को शहर के लिए अनुचित बताया. विधायक के परिजन का नाम लेते हुए हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया. व्यापारी जुलूस के रूप में पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तथा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. व्यापारी जिंदल पर हुए जानलेवा हमला के आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.