श्रीगंगानगर. पिछले लंबे समय से मेडिकल कॉलेज निर्माण शुरु होने के इंतजार में बैठे लोगों को अब मेडिकल कॉलेज बनने की उम्मीद जगी है. पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण शुरू करवाने के निर्देश जारी किए गए थे. जिसके बाद अब जिला अस्पताल में सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए चिन्हित जमीन पर उगी झाड़ियों की सफाई शुरू कर दी गई है.
निर्माण एजेंसी राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन की ओर से जमीन पर सफाई का टेंडर स्वीकृत करने के बाद वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है. वहीं वर्क आर्डर जारी होने के बाद अब मेडिकल कॉलेज की जगह पर उगी झाड़िया और मलबा हटाने का काम शुरू किया गया है. ठेकेदार फर्म की ओर से जेसीबी से झाड़ियां हटाई जा रही है.
आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बीएस स्वामी के अनुसार इस काम पर दो लाख 30 हजार रुपए का टेंडर जारी किया गया है. मेडिकल कॉलेज भवन की डीपीआर के लिए टेंडर देने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है. इसके बाद डीपीआर के लिए सर्वे होगा.
पढ़ेंः कोटा: बीजेपी ने बागियों पर की कार्रवाई, दो पूर्व पार्षद सहित 23 को किया पार्टी से निष्कासित
झाड़िया हटाने का काम शुरु होने के बाद स्थानीय विधायक राजकुमार गौड़ ने जायजा लिया. विधायक ने अधिकारियों से मेडिकल कॉलेज की डीपीआर की जानकारी ली. इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्वामी, पीएमओ डॉक्टर कामरा नर्सिंग यूनियन अध्यक्ष रविंद्र शर्मा सहित उपस्थित थे. ठेकेदार फर्म को झाड़िया हटाने का कार्य 15 दिनों में पूरा करना होगा.