श्रीगंगानगर. राजनीति की पहली सीढ़ी माने जाने वाले छात्र संघ चुनाव मंगलवार को जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. कॉलेज की सरकार तय करने के लिए छात्र-छात्राओं ने मतदान किया. इस दौरान जहां छात्रों में उत्साह तो छात्राओं में वोट डालने को लेकर थोड़ा जोश कम देखा गया.
पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019ः RU में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां, कैंपस में नजर आई प्रचार सामग्री
जिले के कॉलेजों में मतदान प्रक्रिया निर्धारित समय 8 बजे से शुरू हुई. जो दोपहप 1 बजे तक जारी रही. अनेक कॉलेजों में मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. हर कॉलेज और कॉलेज के बाहर सिर्फ और सिर्फ प्रत्याशी वोट हार जीत परिचर्चा होती नजर आई. कॉलेजों के बाहर पुलिस के कड़े बंदोबस्त किए गए. वहीं कन्या महाविद्यालय के बाहर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए.
सबसे अधिक मतदाताओं वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इस बार अध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में हैं. 3,445 मतदाताओं वाले इस कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है. अम्बेडकर महाविद्यालय में 60.34 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक मतदान हुआ. वहीं गोदारा कन्या महाविद्यालय में 45.50 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मतपेटियां सुरक्षित स्थान पर रखवाई गयी है.
पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: श्रीगंगानगर के गोदारा कन्या महाविद्यालय में 45.50 फीसदी वोटिंग
वहीं 28 अगस्त यानी बुधवार को होने वाली मतगणना के लिए महाविद्यालय प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. मतदान के दूसरे दिन बुधवार को मतगणना होगी और इसी दिन विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जाएगी. गोदारा कन्या महाविद्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने के लिए कॉलेज प्रशासन ने काफी मेहनत की है.