श्रीगंगानगर. पुलिस ने शुक्रवार को राजस्थान से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (india pakistan border) पर तस्करी के लिए रेकी करने आए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी तस्कर सोना सिंह उर्फ मुन्ना पर 2 हजार रुपये का इनाम था. 8 जनवरी 2021 को भी सोना सिंह मदनलाल चैक पोस्ट के पास से हेरोइन की खेप लेकर फरार हो गया था. उस दौरान बीएसएफ की फायरिंग में आरोपी तस्कर बच निकला था.
पढ़ें: बीकानेर: हेरोइन तस्करी मामले में 2 गिरफ्तार, जांच एजेंसियों की पूछताछ जारी
पुलिस ने तस्कर से एक देसी कट्टा बरामद किया है. पूछताछ में उसने बताया कि फरवरी में सीमा पर हुई तस्करी की वारदात में भी वो शामिल था. सोनू सिंह का श्रीगंगानगर में ननिहाल है. इसलिए वह यहां आता रहता था. अब फिर से बॉर्डर पर रेकी करने के लिए आया था. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पंजाब की इस तस्कर गैंग में सोना सिंह सहित चार तस्कर शामिल हैं.
जनवरी में जब सोना सिंह अपने साथियों के साथ मदनलाल चैक पोस्ट के पास पाकिस्तान की तरफ से तस्करों की फेंकी हेरोइन लेने आया था तब बीएसएफ ने उनपर फायरिंग की थी. लेकिन तस्कर हेरोइन लेकर फरार हो गए थे. इस संबंध में हिन्दुमलकोट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा 307, 34, 120बी और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया था. तस्करी में शामिल आरोपी सोना सिंह, अमनदीप सिंह, हरनेक सिंह के ऊपर 2-2 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.
पंजाब से सटे बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाने के बाद तस्कर राजस्थान से सटी सीमा से तस्करी कर रहे हैं. पाकिस्तान से राजस्थान की 1032 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है. ऐसे में अब तस्कर राजस्थान की तरफ से तस्करी करने की फिराक में रहते हैं. पिछले कुछ समय में श्रीगंगानगर, बीकानेर सीमा पर तस्करी की कई घटनाएं हो चुकी हैं.