श्रीगंगानगर. कोतवाली पुलिस ने एक युवक को नशीली दवाइयों की खेप सहित गिरफ्तार कर लिया है. यह युवक एक कार में नशीली दवाइयों की सप्लाई लेकर जा रहा था. पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि युवक व उसका पूरा परिवार ही नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार में सक्रिय हैं.
पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए युवक की गांव में किरयाना की दुकान है. सुखाड़िया सर्किल की ओर से फोर्ड फिगो कार में जा रहे युवक का पुलिस ने पीछा किया तो युवक ने कार ब्लॉक एरिया की तरफ भगा दी. पुलिस दल ने उसका पीछा कर सी ब्लॉक एरिया में घेर लिया. युवक कार से उतरकर भागने लगा तो उसे काबू कर लिया.
पुलिस कप्तान राजीव दुष्यंत ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने सी ब्लॉक में मुकलावा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव झोटावाली निवासी अवनोद अरोड़ा पुत्र कृष्ण लाल अरोड़ा को कार में 10,000 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें- मां और उसकी गर्भवती बेटी को लाठियों से पीटने का वीडियो वायरल, गंभीर हालत में किया पाली रेफर
पुलिस ने बताया कि मुकलावा पुलिस ने अवनोद के बारे में खुलासा किया है कि युवक का पूरा परिवार ही नशीली दवाइयों के धंधे में संलिप्त है. आरोपी से नशीली दवाइयों के धंधे में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है. नशे के सौदागरों को पकड़ने में सिपाही राकेश कुमार की विशेष भूमिका रही.
पुलिस के अनुसार अवनोद के बड़े भाई को कुछ समय पूर्व रायसिंहनगर पुलिस ने नशीली दवाइयों के मामले में गिरफ्तार किया था. वह वर्तमान में रायसिंहनगर उप कारागृह में न्यायिक हिरासत में है. विनोद का पिता कृष्ण लाल अरोड़ा भी एनडीपीएस के मामले में पकड़ा जा चुका है. आरोपी का एक भाई श्रीगंगानगर में रहता है, वह भी नशे की दुनिया में सक्रिय है.