श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने एक अपील जारी की. उन्होंने आम लोगों को कोरोना वायरस को सीरियसली लेने को कहा और कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को कहा.
कलेक्टर ने लोगों को बेवजह बाहर निकलने से मना किया और अगर किसी जरूरी काम से निकलना भी पड़ रहा है तो मास्क लगाकर निकलने की हिदायत दी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की भी लोगों से अपील की. उन्होंने गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को खास ख्याल रखने की बात कही. कलेक्टर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लोग कोरोना को लेकर लापरवाह हो गए हैं जिसके चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. ऐसे में जनता खुद को सुरक्षित रखे तभी कोरोना से जीता जा सकता है.
पढ़ें: झुंझुनू: सूरजगढ़ में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, प्रशासन हुआ अलर्ट
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 700 के करीब पहुंच चुकी है.अभी करीब 400 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. मंगलवार को मिले 16 रोगियों सहित जिले में बुधवार को 30 नए रोगी सामने आने से अब तक 732 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 353 रोगी कोरोना मुक्त हो चुके हैं. अभी 364 एक्टिव केस हैं. अब तक 11 की मौत हो चुकी है. मंगलवार शाम तक लिए गए 19034 सैंपल में से 18631 की रिपोर्ट आ चुकी है. 393 की रिपोर्ट आना बाकी है. पिछ्ले 5 दिन में ही करीब 130 से अधिक रोगी सामने आ चुके हैं.
प्रशासन कोरोना जांच के लिए आमजन से सैंपल देने की अपील कर रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग यह सैंपल कहां ले रहा है, इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी जा रही है. 2 दिन पहले तक तो जिला चिकित्सालय परिसर स्थित लीला धर्मशाला में सैंपल लिए जा रहे थे. लेकिन कल वहां के कंप्यूटर ऑपरेटर के पॉजिटिव आने के बाद से वहां सैंपल लेना बंद कर दिया गया. ऐसे में सैंपल देने वाले पहुंचे लोग दिनभर भटकते रहे.