श्रीगंगानगर. मंगलवार को नगर परिषद चुनाव के नतीजे आने के बाद से विजेता पार्षदों की सूची सामने आने लगी है. जिसके बाद सभापति और उपसभापति के नामों पर विचार शुरु कर दिया गया है. इस चुनाव में बीजेपी ने कुल 24 सीटें, कांग्रेस ने 19 और निर्दलीय प्रत्याशियों ने कुल 22 सीटें अपने नाम की हैं.
वहीं, प्रत्याशियों के समर्थन में जबरजस्त उत्साह भी देखने को मिला. मतगणना स्थल खालसा महाविद्यालय में वोटों की गिनती का काम निर्धारित समय सुबह 8 बजे शुरू हो गया था. इस दौरान जब प्रत्याशियों के चुनाव परिणाम आने लगे तो विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों ने खुशी का इजहार करते हुए नारेबाजी करने लगे.
पढ़ें. निकाय चुनाव 2019: आमेट नगर पालिका में 25 में से 17 वार्डों में कांग्रेस की जीत, 8 पर बीजेपी
बता दें कि, जब 65 वार्डों के चुनाव परिणाम आए उसके बाद केवल तीन ही विजेता प्रत्याशी मतगणना स्थल पर उपस्थित रहे. जिनमें वार्ड नंबर 54 से निर्दलीय प्रत्याशी लोकेश सिहाग, वार्ड 64 से निर्दलीय प्रत्याशी बाबूलाल निर्वाण और वार्ड नंबर 45 से निर्दलीय पार्षद पुष्पा कुलचानीया शामिल हैं. जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी सौरभ स्वामी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाकर जीत का प्रमाण पत्र दिया.
रिटर्निंग अधिकारी ने क्या कहा
इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि मतगणना के बाद जो परिणाम जारी किए गए हैं उनमें बीजेपी को 24 सीटें, कांग्रेस को 19 सीटें और निर्दलीय प्रत्याशियों को 22 सीटें हासिल हुई हैं. वहीं, रिटर्निग अधिकारी ने बताया कि जीते हुए प्रत्याशियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाकर मौके पर तीन निर्दलीय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं. जबकि जो 62 विजेता पार्षद मौके पर नहीं पहुंचे हैं वे 26 नवम्बर तक रिटर्निंग कार्यालय में आकर प्रमाण पत्र ले सकेंगे.