श्रीगंगानगर. सूरतगढ़-श्रीगंगानगर हाइवे पर ट्रक चालक के साथ मारपीट और लूट मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मामला 21 अगस्त यानि गुरुवार की रात के करीब 3 बजे का है. जब सूरतगढ़ रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट हरियाणा के मेवात जिला निवासी ट्रक चालत साहुन खान के साथ मारपीट की.
आरोप है कि इस दौरान उन्होंने चालक के साथ लूट भी की. पीड़ित ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने टार्च से इशारा कर उसे रोक लिया था. उसके बाद आरोपी केबिन से नीचे उतारकर सड़क से दूर ले गए. मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने अगले दिन चालक की रिपोर्ट पर एक महिला सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया था. पुलिस ने अगले दिन चालक की रिपोर्ट पर एक महिला सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया था. सीआई निकेत पारीक ने बताया कि आरोपियों ने एक गैंग बना रखा है. जो लूट और चोरी की वारदात करते हैं. वहीं एक महिला को साथ रखते हैं, जो वारदात को अंजाम देने में आरोपियों के साथ देती है.
यह भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच इन एक्शन, लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई कर पकड़ा नशे का जखीरा
आरोपियों ने वारदात की रात एक युवक को महिला के साथ हाइवे पर भेज दिया और बाकी आरोपी सड़क की दूसरी ओर छुप गए. ट्रक जैसे ही पेट्रोल पंप के निकट पहुंचा. युवक ने महिला को आगे कर ड्र्राइवर को ट्रक रोकने का इशारा किया. ट्रक चालक ने जैसे ही ट्रक रोका तो युवक ने चालक को नीचे उतरने को कहा चालक डर के कारण नीचे नहीं उतरा. तभी गैंग के अन्य सदस्य मौके पर आ गए और चालक को जबरन ट्रक से नीचे उतार कर सड़क से दूर कच्चे रास्ते पर ले जाकर उसके साथ मारपीट किए. उसके बाद 13 हजार रुपए नकदी, मोबाइल और घड़ी लूटकर मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: द्वारिकाधीश मंदिर में भगवान के जन्मोत्सव में शामिल होंगे हजारों लोग, जानिए कब-कब कर सकेंगे दर्शन
सीआई पारीक ने बताया कि मामले में कार्रवाई करने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई. आरोपियों की तलाश में जुटी टीम ने वारदात स्थल के आसपास कच्चे रास्ते पर एक साथ सात-आठ लोगों के पैरों के निशान देखे. साथ ही आस-पास के लोगों से चोरी व लूट की वारदात में शामिल रहे लोगों के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि 21 अगस्त की रात ट्रक चालक के साथ मारपीट करने वाले युवक आस-पास ही रहते हैं. पुलिस टीम ने युवकों की गतिविधियों पर नजर रख उनको दबोच लिया. थाने लाकर वारदात के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने ट्रक चालक से मारपीट कर रुपए लूटने की वारदात स्वीकार कर ली. वहीं मामले में आरोपी महिला को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे है.