ETV Bharat / city

नागौरः निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षा विभाग और मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा

निजी स्कूलों की फीस को स्थगित करने के आदेश के बाद अब शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले नागौर जिले के निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. निजी स्कूल संचालकों ने नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

Demand of Private School Operators, Nagaur News
निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 11:01 PM IST

नागौर. कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से आर्थिक रूप से प्रभावित हुए स्कूली बच्चों के अभिभावकों के लिए राज्य सरकार ने निजी स्कूल संचालकों को फीस नहीं मांगने के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद अब शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में नागौर जिले के निजी स्कूल संचालकों ने सरकार के आदेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा

इस बैठक में नागौर जिले के निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षा विभाग की मनमानी रवैये के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की. जिले के निजी स्कूल संचालकों ने नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति की प्रदेश संयोजक हेमलता शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से एकतरफा फैसला लिया गया.

पढ़ें- श्रीगंगानगर: गैर सरकारी विद्यालयों की फीस वसूली को लेकर विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

शिक्षा मंत्री के बयान के बाद प्रदेश के निजी स्कूल से जुड़े 11 लाख कर्मचारियों के साथ निजी स्कूल संचालकों की आर्थिक स्थिति भी खराब होती जा रही है. कार्मिकों को समय पर वेतन तक नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही निजी स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ को समय पर वेतन का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है. अपनी बात को सरकार तक स्कूल संचालकों ने अपनी समस्याएं पहुंचाई, लेकिन शिक्षा विभाग ने सिर्फ अभिभावकों के पक्ष लेकर एक तरफा फैसला दिया.

पढ़ें- बाड़मेर : विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दिलाने की मांग को लेकर ABVP का प्रदर्शन

साथ ही अगर शिक्षा विभाग निजी स्कूलों के पक्ष में फैसला नहीं देता तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने आदेश जारी कर निजी विद्यालयों को 30 जून तक 3 महीने का स्कूल फीस स्थागित करने के आदेश दिए थे. इस आदेश को वर्तमान में स्कूल खोलने तक आगे बढ़ाया गया. निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम यानी आरटीई के तहत बकाया पैसे का भी मामला उठाया गया है.

नागौर. कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से आर्थिक रूप से प्रभावित हुए स्कूली बच्चों के अभिभावकों के लिए राज्य सरकार ने निजी स्कूल संचालकों को फीस नहीं मांगने के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद अब शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में नागौर जिले के निजी स्कूल संचालकों ने सरकार के आदेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा

इस बैठक में नागौर जिले के निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षा विभाग की मनमानी रवैये के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की. जिले के निजी स्कूल संचालकों ने नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति की प्रदेश संयोजक हेमलता शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से एकतरफा फैसला लिया गया.

पढ़ें- श्रीगंगानगर: गैर सरकारी विद्यालयों की फीस वसूली को लेकर विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

शिक्षा मंत्री के बयान के बाद प्रदेश के निजी स्कूल से जुड़े 11 लाख कर्मचारियों के साथ निजी स्कूल संचालकों की आर्थिक स्थिति भी खराब होती जा रही है. कार्मिकों को समय पर वेतन तक नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही निजी स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ को समय पर वेतन का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है. अपनी बात को सरकार तक स्कूल संचालकों ने अपनी समस्याएं पहुंचाई, लेकिन शिक्षा विभाग ने सिर्फ अभिभावकों के पक्ष लेकर एक तरफा फैसला दिया.

पढ़ें- बाड़मेर : विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दिलाने की मांग को लेकर ABVP का प्रदर्शन

साथ ही अगर शिक्षा विभाग निजी स्कूलों के पक्ष में फैसला नहीं देता तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने आदेश जारी कर निजी विद्यालयों को 30 जून तक 3 महीने का स्कूल फीस स्थागित करने के आदेश दिए थे. इस आदेश को वर्तमान में स्कूल खोलने तक आगे बढ़ाया गया. निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम यानी आरटीई के तहत बकाया पैसे का भी मामला उठाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.