ETV Bharat / city

शिक्षक दिवस विशेष: श्रीगंगानगर में विधि महाविद्यालय के प्राचार्य ने कई गरीब विद्यार्थियों के जीवन में ऐसे किया बदलाव

शिक्षक किसी के भी जीवन में ज्ञान रूपी प्रकाश देकर अंधेरा दूर करता है. किसी भी सफल व्यक्ति के जीवन में एक शिक्षक का बड़ा महत्वपूर्ण स्थान होता है. महंगी शिक्षा के इस युग ने जहां एक ओर शिक्षक के जीवन में बदलाव किया है. वहीं, शिष्यों में भी गुरु के प्रति सम्मान में कमी आ गई है. लेकिन श्रीगंगानगर के एकमात्र राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य विश्वनाथ सिंह ने गरीब घरों के विद्यार्थियों के लिए जो समर्पण दिखाया है, वो आज के युग में एक मिसाल है.

Principal of Law College., शिक्षक दिवस विशेष
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 5:18 PM IST

श्रीगंगानगर. 'गुरु बिन ज्ञान नहीं...' ये पंक्ति गुरु के खास महत्व को बताती है. आदिकाल से गुरु का सम्मान किया जाता रहा है. शिक्षा की रोशनी से अंधकार को दूर भगाने वाले शिक्षकों के प्रति अब कितना सम्मान रहा है, शिक्षक दिवस के मौके पर पड़ताल की तो पता चला कि गुरु का सम्मान पहले के मुकाबले कुछ कम हुआ है. इसका एक कारण वर्तमान समय मे शिक्षा का व्यवसायीकरण होना भी सामने आया है.
महंगी शिक्षा के इस युग ने जहां एक ओर शिक्षक के जीवन में बदलाव किया है. वहीं, शिष्यों में भी गुरु के प्रति सम्मान में कमी आ गई है. आधुनिकता के इस दौर ने एक शिक्षक पर असर डालते हुए उसके मानवीय मूल्यों को भी कम किया है.

श्रीगंगानगर के एकमात्र राजकीय विधि महाविद्यालय के शिक्षकों की बात करें तो यहां के शिक्षक अपने विद्यार्थियों के लिए हर समय तैयार रहते हैं. प्राचार्य विश्वनाथ सिंह ने पर्दे के पीछे रहकर पढ़ने वाले गरीब घरों के विद्यार्थियों के लिए जो समर्पण किया है, वो आज के युग में एक मिसाल है.

क्षक दिवस विशेष: श्रीगंगानगर में विधि महाविद्यालय के प्राचार्य ने कई गरीब विद्यार्थियों के जीवन में ऐसे किया बदलाव

इन्होंने विधि के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले कई विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाकर बड़ा मुकाम हासिल करवाया है. यहां की प्रोफेसर रेखा सोलंकी भी विधि की पढ़ाई करने वाली छात्राओं के लिए सही रास्ता दिखाने के लिए हर समय मदद को तैयार रहती है.

पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: स्कूल संचालक बोले करेंगे नियमों की पालना, RTO ने कहा बच्चों की सुरक्षा ही प्राथमिकता

असिस्टेंट प्रोफसर सुशील रणवा बताते हैं कि शिक्षक उस सड़क को बनता है, जो मुसाफिर को अपनी मंजिल तक पहुंचा देती है. इसी तरह जीवन में शिक्षक एक सड़क की भांति होता है, जो अपने ज्ञान से सरोबार करते हुए व्यक्ति को उसकी मंजिल तक पहुंचाता है. कहा भी जाता है कि बगैर गुरु के ज्ञान अधूरा है. इतिहास में देखें तो एकलव्य और अर्जुन का उदाहरण है. इनके जीवन में शिक्षक का बड़ा स्थान रहा है. साथ ही वो बताते हैं कि वर्तमान युग में गुरु का सम्मान कम हो रहा है.

असिस्टेंट प्रोफसर सुशील रणवा की मानें तो गुरु की महत्ता मां के समान होती है. वो बताते हैं कि उनका सपना है कि समाज में जो शिक्षा से वंचित पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी हैं, उनको नि:शुल्क और सच्चे भाव से शिक्षा देकर तैयार किया जाए, जिससे वो समाज के लिए उपयोगी काम कर सकें.

पढ़ें: शिक्षक दिवसः रिटायरमेंट के बाद भी 3 सरकारी स्कूलों में रोजाना जाकर नि:शुल्क दे रहे सेवा

वहीं, विधि महाविद्यालय के विद्यार्थी बताते हैं कि गुरु का जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है. जीवन में अगर गुरु नहीं होगा तो मन वांछित सफलता प्राप्त नहीं हो सकती. जीवन मां से मिलता है, लेकिन जीवन को जीने की कला सीखाने और सही राह दिखाने का काम गुरु ही होता है. हालांकि विद्यार्थी बताते है कि वर्तमान में शिक्षा का व्यवसायिकरण होने से शिक्षक की महत्ता कम जरूर हुई है, लेकिन शिक्षक का सम्मान हमेशा रहेगा.

श्रीगंगानगर. 'गुरु बिन ज्ञान नहीं...' ये पंक्ति गुरु के खास महत्व को बताती है. आदिकाल से गुरु का सम्मान किया जाता रहा है. शिक्षा की रोशनी से अंधकार को दूर भगाने वाले शिक्षकों के प्रति अब कितना सम्मान रहा है, शिक्षक दिवस के मौके पर पड़ताल की तो पता चला कि गुरु का सम्मान पहले के मुकाबले कुछ कम हुआ है. इसका एक कारण वर्तमान समय मे शिक्षा का व्यवसायीकरण होना भी सामने आया है.
महंगी शिक्षा के इस युग ने जहां एक ओर शिक्षक के जीवन में बदलाव किया है. वहीं, शिष्यों में भी गुरु के प्रति सम्मान में कमी आ गई है. आधुनिकता के इस दौर ने एक शिक्षक पर असर डालते हुए उसके मानवीय मूल्यों को भी कम किया है.

श्रीगंगानगर के एकमात्र राजकीय विधि महाविद्यालय के शिक्षकों की बात करें तो यहां के शिक्षक अपने विद्यार्थियों के लिए हर समय तैयार रहते हैं. प्राचार्य विश्वनाथ सिंह ने पर्दे के पीछे रहकर पढ़ने वाले गरीब घरों के विद्यार्थियों के लिए जो समर्पण किया है, वो आज के युग में एक मिसाल है.

क्षक दिवस विशेष: श्रीगंगानगर में विधि महाविद्यालय के प्राचार्य ने कई गरीब विद्यार्थियों के जीवन में ऐसे किया बदलाव

इन्होंने विधि के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले कई विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाकर बड़ा मुकाम हासिल करवाया है. यहां की प्रोफेसर रेखा सोलंकी भी विधि की पढ़ाई करने वाली छात्राओं के लिए सही रास्ता दिखाने के लिए हर समय मदद को तैयार रहती है.

पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: स्कूल संचालक बोले करेंगे नियमों की पालना, RTO ने कहा बच्चों की सुरक्षा ही प्राथमिकता

असिस्टेंट प्रोफसर सुशील रणवा बताते हैं कि शिक्षक उस सड़क को बनता है, जो मुसाफिर को अपनी मंजिल तक पहुंचा देती है. इसी तरह जीवन में शिक्षक एक सड़क की भांति होता है, जो अपने ज्ञान से सरोबार करते हुए व्यक्ति को उसकी मंजिल तक पहुंचाता है. कहा भी जाता है कि बगैर गुरु के ज्ञान अधूरा है. इतिहास में देखें तो एकलव्य और अर्जुन का उदाहरण है. इनके जीवन में शिक्षक का बड़ा स्थान रहा है. साथ ही वो बताते हैं कि वर्तमान युग में गुरु का सम्मान कम हो रहा है.

असिस्टेंट प्रोफसर सुशील रणवा की मानें तो गुरु की महत्ता मां के समान होती है. वो बताते हैं कि उनका सपना है कि समाज में जो शिक्षा से वंचित पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी हैं, उनको नि:शुल्क और सच्चे भाव से शिक्षा देकर तैयार किया जाए, जिससे वो समाज के लिए उपयोगी काम कर सकें.

पढ़ें: शिक्षक दिवसः रिटायरमेंट के बाद भी 3 सरकारी स्कूलों में रोजाना जाकर नि:शुल्क दे रहे सेवा

वहीं, विधि महाविद्यालय के विद्यार्थी बताते हैं कि गुरु का जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है. जीवन में अगर गुरु नहीं होगा तो मन वांछित सफलता प्राप्त नहीं हो सकती. जीवन मां से मिलता है, लेकिन जीवन को जीने की कला सीखाने और सही राह दिखाने का काम गुरु ही होता है. हालांकि विद्यार्थी बताते है कि वर्तमान में शिक्षा का व्यवसायिकरण होने से शिक्षक की महत्ता कम जरूर हुई है, लेकिन शिक्षक का सम्मान हमेशा रहेगा.

Intro:श्रीगंगानगर : गुरु बिना ज्ञान नही! ये पंक्ति गुरु के उस महत्व को बताती है.जो गुरु अपने ज्ञान से अंधेरी जिंदगी में प्रकाश फैलाता है। आदिकाल से गुरु के सम्मान की जो किस्से कहानियां सुनी है।वह ये बताता है कि सफल जीवन में एक शिक्षक का बड़ा महत्वपूर्ण स्थान होता है।


Body:आज शिक्षक दिवस है। शिक्षा की रोशनी से अंधकार को दूर भगाने वाले शिक्षको के प्रति अब कितना सम्मान रहा है। इसके बारे में पड़ताल की तो पता चला कि गुरु का सम्मान पहले के मुकाबले कुछ कम हुआ है। इसका एक कारण वर्तमान समय मे शिक्षा का व्यवसायीकरण होना भी है। महंगी शिक्षा व आर्थिक युग ने ना केवल शिक्षक के जीवन मे बदलाव पैदा किया है बल्कि शिष्य पर भी गुरु के प्रति सम्मान में कमी लाकर रख दी है। आधुनिकता के इस दौर ने एक शिक्षक पर असर डालते हुए उसके मानवीय मूल्यों को भी कम किया है। जिले के एक मात्र राजकीय विधि महाविद्यालय के शिक्षकों की बात करें तो यहां के
शिक्षक अपने विधार्थियो के लिए हर समय तैयार रहते है। प्राचार्य विश्वनाथ सिंह ने पर्दे के पीछे रहकर पढ़ने वाले गरीब घरो के विद्यार्थियों के लिए जो समपर्ण किया है वह आज के युग मे एक मिसाल है। इन्होंने विधि के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले कई दर्जनों विधार्थियो को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाकर मुकाम हासिल करवाया है। यहां की प्रोफेसर रेखा सोलंकी भी विधि की पढ़ाई करने वाली छात्राओ के लिए सही रास्ता दिखाने के लिए हर समय मदद को तैयार रहती है। असिस्टेंट प्रोफसर सुशील रणवा बताते है कि शिक्षक एक उस सड़क की बनती है जो चलती रहती है लेकिन मुसाफिर को अपनी मंजिल तक पहुंचा देती है इसी तरह जीवन में शिक्षक एक सड़क की भांति होता है जो अपने ज्ञान से सरोबार करते हुए व्यक्ति को उसकी मंजिल तक पहुंचाता है। कहा भी जाता है कि बगैर गुरु के ज्ञान अधूरा है। पुराने इतिहास देखें तो एकलव्य और अर्जुन का उदाहरण हैं जिनके जीवन में शिक्षक का बड़ा स्थान रहा है। वे बताते हैं कि वर्तमान युग में गुरु का सम्मान कम हो रहा है। इनकी मानें तो गुरु की महत्ता मां के समान होती है। सुशील रणवा बताते हैं कि उनका सपना है कि समाज में जो शिक्षा से वंचित पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों है उनको निशुल्क और सच्चे भाव से शिक्षा देकर तैयार किया जाए। जिससे वे समाज के लिए उपयोगी काम कर सकें। विधि महाविद्यालय विद्यार्थी बताते हैं कि गुरु का जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है जीवन में अगर गुरु नहीं होगा तो मन वांछित सफलता प्राप्त नहीं हो सकती। जीवन मां से मिलता है और जीवन को जीने की कला व सही रास्ते पर चलने की राह गुरु ही दिखाता है। हालांकि विद्यार्थी बताते है कि वर्तमान में शिक्षा का व्यवसायिकरन होने से शिक्षक की महत्ता कम जरूर हुई है लेकिन शिक्षक का सम्मान आदिकाल तक रहेगा।

बाइट : सुशील रणवा,असिस्टेन्ट प्रोफेसर
बाइट : जस्मिन, स्टूडेंट
बाइट : पवन गोदारा,स्टूडेंट


Conclusion:शिक्षक दिवस पर शिक्षक का सम्मान।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.